'AAP की भ्रष्ट सरकार को करारा जवाब', दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बोले श्रीकांत शिंदे
Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद सहयोगी दलों में भी खुशी की लहर है. इस बीच शिवसेना सांसद श्रीकांत की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली के चुनाव नतीजों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिली है. यहां दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका दिया है. वहीं इस बंपर जीत के बाद एनडीए के नेता भी गदगद नजर आ रहे हैं. इस बीच शिवसेना सांसद और एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने कहा है कि जनता को गुमराह करने वालों को करारा जवाब दिया गया है.
श्रीकांत शिंदे ने एक्स हैंडल पर लिखा, "भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता का जनादेश! दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक बहुमत हासिल कर आम आदमी पार्टी के झूठे वादों को नकार दिया. महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली की जनता ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल पर विश्वास जताया. यह जीत एनडीए की एकता और दृढ़ता का प्रतीक है. साथ ही, 2025 के बजट से देश को मिली राहत भी इस जीत के महत्व को दर्शाती है. ईवीएम के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने वालों को यह नतीजा एक करारा जवाब है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता का जनादेश!
— Dr Shrikant Lata Eknath Shinde (@DrSEShinde) February 8, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक बहुमत हासिल कर आम आदमी पार्टी के झूठे वादों को नकार दिया।
महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली की जनता ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास मॉडल पर विश्वास जताया। यह जीत एनडीए की एकता और दृढ़ता का…
'शिवसेना ने दिया बीजेपी का साथ'
उन्होंने आगे लिखा, "एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने वाले इंडी अलायंस के विपरीत, शिवसेना ने दिल्ली में कोई भी उम्मीदवार न खड़ा करते हुए बीजेपी के साथ मजबूती से खड़ी रही और हर स्तर पर आप के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजबूती से साथ दिया."
'आम आदमी पार्टी को करारा जवाब'
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने आगे लिखा, "यह जीत पीएम मोदी के नेतृत्व और लोकतंत्र की पुष्टि है. भ्रष्ट आम आदमी पार्टी सरकार को करारा जवाब देने के लिए दिल्ली की जनता को बधाई! मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और बीजेपी को जबरदस्त कड़ी मेहनत के बाद हासिल हुई इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देता हूं."
ये भी पढ़ें

