मोबाइल की लत जानलेवा! महाराष्ट्र में मां ने फोन देने से किया मना, पहाड़ से कूद गया 16 साल का लड़का
Maharashtra News: छत्रपति संभाजी नगर में मोबाइल न मिलने से नाराज 16 साल के लड़के ने पहाड़ से कूदकर सुसाइड कर लिया.इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महाराष्ट्र राज्य में छत्रपति संभाजी नगर में खावड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 16 साल के लड़के ने मोबाइल न मिलने पर पहाड़ से कूदकर सुसाइड कर लिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
मृतक बच्चा मूल रूप से जलगांव जामोद, जिला बुलढाणा का रहने वाला था. वह वर्तमान में स्वास्तिक सिटी, साजापुर शिवार, वालुज में रह रहा था. वह पुलिस भर्ती की ट्रेनिंग भी ले रहा था.
मां ने फोन देने से किया था मना
नाबालिग ने अपनी मां से मोबाइल फोन मांगा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. गुस्से में आकर नाबालिग ने तीसगांव के खावड़ा पहाड़ से छलांग लगा दी. इस घटना को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. घायल अवस्था में उसे अतुल आडे और स्वप्निल पवार तुरंत अस्पताल ले गए. हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वालुज MIDC पुलिस स्टेशन के पुलिस उप-निरीक्षक सलीम शेख और अन्य कर्मचारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की जांच शुरू कर दी है.
फोन के क्या-क्या हैं खतरे?
बता दें, आज की डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक, हमारा ज्यादातर समय स्क्रीन पर ही बीतता है. सोशल मीडिया, गेम्स, चैटिंग और वीडियो देखने की आदत घंटों तक स्क्रीन के सामने बैठाए रखती है.
दिनभर फोन चलाने के बाद दिमाग भारी और थका हुआ महसूस करने लगता है. जिसका निगेटिव असर मेंटल हेल्थ पर पड़ता है. जिस तरह फोन पर लोग ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं, उसका असर उनके सीखने की क्षमता पर पड़ रहा है. इससे याददाश्त भी घट रही है.
इतना ही नहीं, न्यूरोडीजनरेशन का रिस्क रहता है. 18-25 साल की उम्र में ज्यादा स्क्रीन पर देखते रहनेसे दिमाग की सबसे बाहरी परत सेरेब्रल कॉर्टेक्स पतला हो सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























