'संभाजी महाराज को उनके...', औरंगजेब की तारीफ करने वाले अबू आजमी ने छत्रपति को लेकर अब क्या कहा?
Chhatrapati Sambhaji Maharaj Death Anniversary: महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने अब छत्रपति संभाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उनकी तारीफ करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Chhatrapati Sambhaji Maharaj Punyatithi: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की, जिसपर जमकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर उन्हें विधानसभा से सस्पेंड भी कर दिया गया. इस बीच अब अबू आजमी ने छत्रपति संभाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उनकी तारीफ करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
अबू आजमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर मराठी में लिखा, "स्वराज्य के दूसरे छत्रपति, पराक्रमी योद्धा, धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि."
इससे पहले अबू आजमी ने औरंगजेब को अच्छा बादशाह बताया था, जिससे महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया. बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने आजमी के बयान की कड़ी आलोचना की और उन पर संभाजी महाराज का अपमान करने का आरोप लगाया.
अबू आजमी ने क्या कहा था?
दरअसल, सपा नेता अबू आजमी ने कहा था कि मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता. उस दौर में सत्ता संघर्ष राजनीतिक थे, धार्मिक नहीं. औरंगजेब की सेना में कई हिंदू थे, जैसे छत्रपति शिवाजी की सेना में कई मुस्लिम थे. औरंगजेब एक क्रूर शासक नहीं था और उसने कई मंदिरों का निर्माण कराया था. जो लोग ये दावा करते हैं कि छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच हिंदू और मुसलमान की लड़ाई थी, वो लोग झूठ बोल रहे हैं.
इस विवाद के बाद अबू आजमी ने भी अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली. अबू आजमी ने सफाई दी और कहा कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के खिलाफ बोलने के बारे में सोच भी नहीं सकता, मैं इतना बड़ा नहीं हूं, मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है. औरंगजेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकरों और लेखकों ने कहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















