Video: ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सिलरेटर, कार ने कई लोगों को कुचला, हादसे का वीडियो वायरल
Video Viral: महाराष्ट्र के भिवंडी से एक हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार ड्राइवर ने एक बाइक सवार और राहगीर को बुरी तरह टक्कर मार दी, जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के भिवंडी शहर के गौरीपाड़ा इलाके से एक हादसे का वीडियो सामने आया है, जहां पर एक लापरवाह कार ड्राइवर की वजह से एक बाइक सवार और राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए. यह खतरनाक घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब ड्राइवर ने मोड़ पर ब्रेक लगाने की बजाय गलती से एक्सिलरेटर दबा दिया, जिसके कारण कार का बैलेंस बिगड़ा और हादसा हो गया.
बाइक सवार और राहगीर गंभीर रूप से घायल
यह हादसा भिवंडी के गौरीपाड़ा इलाके में एक व्यस्त सड़क पर हुआ. जानकारी के मुताबिक, कार ड्राइवर तेज स्पीड से कार चला रहा था और उसने मोड़ आने पर ब्रेक लगाने के बजाय एक्सिलरेटर पर जोर दे दिया, जिसके कारण कार तेज स्पीड में अनियंत्रित हो गई और सड़क पर मौजूद एक बाइक सवार और एक पैदल चल रहे राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी.
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसा कितना भयावह था और कार ड्राइवर ने कितनी बुरी तरह से बाइक सवार और राहगीर को टक्कर मारी, जिसके कारण उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार और राहगीर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर मौजूद लोग घायलों की मदद की
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोग घायलों की मदद करने लगे, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि कार ड्राइवर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है या नहीं. सोशल मीडिया पर भी वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है और लोग हादसा देखकर हैरान भी हैं. लोगों ने कार ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















