मुंबई: अवयुक्ता ब्रीज बिल्डिंग में कार लिफ्ट गिरने से हादसा, 2 मजदूर दबे, 1 की मौत
Mumbai Lift Accident: मुंबई के बोरीवली पश्चिम में आईसी कॉलोनी में अवयुक्ता ब्रीज बिल्डिंग स्थित है. MHB पुलिस स्टेशन की टीम लिफ्ट हादसे की जांच कर रही है.

Avyukta Breeze Building Lift Accident: मुंबई के बोरीवली पश्चिम MHB पुलिस स्टेशन के तहत IC कॉलोनी स्थित 'अवयुक्ता ब्रीज' बिल्डिंग में कार लिफ्ट का काम करने के दौरान हादसा हो गया. अचानक लिफ्ट गिरने से 2 मजदूर दब गए. घटना शनिवार (31 मई) को सुबह 10.30 से 11 बजे की बीच हुई. दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल में डॉक्टर ने 1 मजदूर शिवम धुरिया (22) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल संचित यादव (20) का शताब्दी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. शिवम धुरिया (22) उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिवम धुरिया अपनी मां का इकलौता बेटा था. पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. लिफ्ट किस वजह से गिरी, इसका पता लगाया जा रहा है. MHB पुलिस स्टेशन की टीम बिल्डिंग में पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
बीएमसी अधिकारी ने क्या कहा?
BMC के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, ''कार लिफ्ट सात मीटर गहरे गड्ढे में गिर गई, जिससे दो लोग फंस गए.'' नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि शिवम और संचित यादव को अग्निशमन कर्मियों ने बचाया और उन्हें बीएमसी की ओर से संचालित निकटवर्ती शताब्दी अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया, ‘‘अस्पताल के एक मेडिकल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार धुरिया को ‘मृत’ घोषित कर दिया गया और सिर में लगी चोट से जूझ रहे यादव की हालत स्थिर है.
बीएमसी ने घटनास्थल को किया सील
इस दर्दनाक लिफ्ट हादसे के बाद स्थानीय निवासियों में गुस्सा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पार्किंग लिफ्ट कई दिनों से खराब स्थिति में थी और इसकी मरम्मत कार्य को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. वहीं, बीएमसी ने हादसे का जायजा लेते हुए घटनास्थल को सील कर दिया. पुलिस के साथ तकनीकी एक्सपर्ट की टीम इस बात का पता लगाने में जुटी है कि लिफ्ट गिरने की असली वजह क्या है?
Source: IOCL






















