BMC Election: 'SC ने 4 महीने में चुनाव कराने को कहा था लेकिन..', बीएमसी चुनाव पर हर्षवर्धन सपकाल का बड़ा बयान
BMC Election 2025: महाराष्ट्र कांग्रेस ने नगर निकाय चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि गठबंधन पर निर्णय स्थानीय स्तर पर सहयोगी दलों से चर्चा के बाद होगा.

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों के तारीखों से पहले ही राजनीतिक हलचल तेज है. राज्य की कांग्रेस इकाई अब एक्टिव मोड में आ गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने हाल ही में इस पर बड़ा बयान दे दिया है.
उन्होंने कहा कि इन चुनावों के लिए गठबंधन पर फैसला स्थानीय स्तर पर चर्चा के बाद होगा. वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि शिवसेना (UBT) और NCP (SP) महा विकास आघाडी में सहयोगी दल हैं और चुनावी रणनीति इसी समन्वय के साथ तय की जाएगी.
कांग्रेस ने किया तैयारी का ऐलान, चुनाव कार्यक्रम बाकी
छत्रपति संभाजीनगर में मीडिया से बात करते हुए सपकाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट (SC) ने मई में राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) को चार महीने में चुनाव कराने का निर्देश दिया था. हालांकि, अब तक चुनाव कार्यक्रम और ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) की घोषणा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बीच संगठन को मजबूत करने और क्षेत्रीय स्तर पर समीक्षाएं करने में जुटी है.
BJP पर लगाया चुनावी धांधली का आरोप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने निर्वाचन आयोग की मदद से चुनावी धोखाधड़ी की. थोराट ने दावा किया कि राहुल गांधी ने इस संबंध में सबूत भी पेश किए हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और इसे बचाना जरूरी है. वहीं पूर्व मंत्री अमित देशमुख ने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र में सड़कों पर उतरकर ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ नारे को मजबूत करेगी.
मराठा आरक्षण और चुनावी एजेंडा
सपकाल ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस मराठा समाज को शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण देने के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि पार्टी जातिवार गणना और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने की मांग कर रही है. देशमुख ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा सरकार की ‘‘विफलताओं’’ को उजागर किया जाएगा और विपक्षी गठबंधन जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देगा.
Source: IOCL





















