सलीम खान का दावा- सलमान ने नहीं की काले हिरण की हत्या, अब बिश्नोई महासभा ने दिया जवाब
Salim Khan News: सलमान खान के पिता सलीम खान ने दावा किया है कि उनके बेटे ने काले हिरण का शिकार नहीं किया था. बिश्नोई महासभा ने सलमान खान और उनके परिवार को 'एक नंबर का झूठा' बताया है.
Bishnoi Samaj on Salim Khan: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस में जांच चल रही है. बाबा सिद्दीकी एक्टर सलमान खान के बेहद करीबी रहे हैं. वहीं, सलमान खान को भी दोबारा रंगदारी आदि की धमकियां मिलने लगी हैं. इस बीच एक्टर के चाहने वालों में उनको लेकर चिंता दिखने लगी है. इस बीच सलमान खान के पिता सलीम खान ने बताया कि लगातार मिल रही धमकियों से उनका पूरा परिवार परेशान है.
सलमान खान के पिता सलीम खान ने दावा किया है कि उनके बेटे ने काले हिरण का शिकार नहीं किया था. धमकियों से उनका पूरा परिवार परेशान है. इस पर अब बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सलमान खान और उनके परिवार को 'एक नंबर का झूठा' बताते हुए कहा कि यह खान परिवार का दूसरा अपराध है.
बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर मांगें माफी- बिश्नोई महासभा अध्यक्ष
वहीं, बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सलमान खान से कहा है कि समाज और भगवान से माफी मांग लें. उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज के विश्व स्तरीय मंदिर मुकाम पर जाकर माफी मांगें.
दरअसल, एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा था कि सलमान खान ने आज तक कॉकरोच तक नहीं मारा, उन्होंने किसी हिरण की हत्या नहीं की थी और न ही उनके पास बंदूक थी. इस पर इस पर बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने कहा, "सलमान खान के पिता सलीम खान का यह मतलब है कि पुलिस, वन विभाग, चश्मदीद गवाह और न्यायालय सभी झूठे हैं. सलमान खान और उसका परिवार ही सच्चा है. पुलिस ने हिरण का अवशेष बरामद किया है. उसकी बंदूक भी बरामद की गई है. सलमान खान को जेल भी जाना पड़ा है. कोर्ट न्यायालय में सभी साक्ष्य को देखते हुए, सलमान खान को हिरण शिकार का दोषी मानते हुए उसको सजा भी सुनाई है."
रंगदारी के लिए मिल रही जान से मारने की धमकी?
वहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसको लेकर सलीम खान ने कहा था कि यह रंगदारी का मामला है. इस पर बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने कहा, "ना तो हमारे समाज को उसका पैसा चाहिए ना हमें ना ही लॉरेंस बिश्नोई को उसके हराम के पैसे नहीं चाहिए, लेकिन सलीम खान के इस तरह का बयान से समाज को आहत किया है. बिश्नोई समाज के प्रति सलमान खान के परिवार का यह दूसरा अपराध है."
यह भी पढ़ें: Exclusive: क्या सलमान खान की वजह से हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या? सलीम खान का दो टूक जवाब