बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी में मंदिर जाने से रोके जाने पर छिड़ा संग्राम, कैंपस में ABVP की रामधुन
Bhopal News: भोपाल की बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी (Bhopal Barkatullah University) अखाड़े का मैदान बन गयी. छात्राओं ने एबीपीवी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कैंपस में रामधुन का आयोजन किया.

MP News: राजधानी भोपाल की बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी (Bhopal Barkatullah University) विवाद की वजह से अचानक सुर्खियों में आ गई. यहां हॉस्टल वार्डन पर छात्राओं ने संगीन इल्जाम लगाये हैं. छात्राओं को कथित तौर पर मंदिर जाने से रोके जाने के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने मोर्चा खोल दिया. सोमवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी परिसर में रामधुन का आयोजन किया.
बता दें कि बीते दिनों एक धार्मिक आयोजन में बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी की छात्राएं शामिल हुई थीं. बताया जा रहा है कि हॉस्टल में देर से पहुंचने पर वार्डन ने छात्राओं को लताड़ लगाई. उन्होंने छात्राओं को आगे से नियमों का पालन करने की नसीहत दी. ज्यादा देर होने की संभावना पर छात्राओं को पहले से परमिशन लेकर जाने को कहा गया.
सुर्खियों में भोपाल का वीयू, वार्डन के खिलाफ छात्राओं ने खोर्चा मोर्चा
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) November 11, 2024
- विश्वविद्यालय में अभाविप की रामधुन @ABPNews @abplive pic.twitter.com/mcZWuDJvtG
मंदिर जाने से रोके जाने के खिलाफ छात्राओं का भड़का गुस्सा
वार्डन के फरमान पर विवाद बढ़ गया. छात्राओं ने हॉस्टल प्रशासन पर डराने धमकाने का भी आरोप लगाया. कहा गया कि धार्मिक आजादी पर पाबंदी लगायी जा रही है. वार्डन के फरमान की एबीवीपी को जानकारी हुई. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्राओं पर पाबंदी का विरोध किया. विवाद बढ़ते बढ़ते सियासी रंग ले चुका.
विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया रामधुन का आयोजन
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी परिसर में रामधुन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में हजारों छात्र छात्राएं शामिल हुए. एबीवीपी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं की बड़ी संख्या पहुंची.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















