'नारायण राणे जेल गए, हत्याओं में...', भरत गोगावले ने अपने बयान पर नितेश राणे से मांगी माफी
Maharashtra News: भरत गोगावले ने दावा किया कि बीजेपी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे आसानी से अपने वर्तमान पद पर नहीं पहुंचे, इसके लिए उन्हें कई आपराधिक मामलों का सामना करना पड़ा था.

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के मंत्री भरत गोगावले ने अपने कैबिनेट सहयोगी और बीजेपी विधायक नितेश राणे से उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर की गई टिप्पणी के लिए खेद व्यक्त किया है.
दरअसल, शनिवार (28 जून) को भरत गोगावले ने दावा किया कि बीजेपी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे आसानी से अपने वर्तमान पद पर नहीं पहुंचे, इसके लिए उन्हें कई आपराधिक मामलों का सामना करना पड़ा, वह जेल गए और वह झगड़ों व 'हत्या' जैसी घटनाओं में भी शामिल रहे.
नितेश राणे से किया खेद व्यक्त
वहीं रविवार (29 जून) को कैबिनेट बैठक के दौरान नितेश राणे के बगल में बैठे गोगावले ने टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया और दावा किया कि वह केवल प्रवाह में बोल रहे थे. सूत्रों ने बताया कि नितेश ने भी नारायण राणे के बारे में की गई टिप्पणियों को नजरअंदाज किया है.
'हंगामा करने वाला शिवसैनिक नहीं'
बता दें कि शनिवार को सिंधुदुर्ग में एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गोगावले ने कहा, "आज हमें जिले में नीलेश राणे के रूप में ताकत मिली है. हमारे (शिवसेना के सावंतवाड़ी विधायक दीपक) केसरकर साहब लड़ाई-झगड़े में नहीं पड़ते. अगर कोई शिवसैनिक हंगामा नहीं करता, तो वह शिवसैनिक नहीं है."
शिवसेना नेता ने दावा किया, "एक समय महाराष्ट्र में, चाहे वह नारायण राणे हों या कई अन्य नेता. नारायण राणे आज जिस स्तर पर भी हैं वहां इतनी आसान से नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने मामलों का (राणे के खिलाफ आपराधिक मामलों का संदर्भ) सामना किया, हंगामा किया, जेल गए, झगड़े किए, हत्याओं में शामिल रहे. सबकुछ किया."
पूछताछ करे पुलिस- आदित्य ठाकरे
वहीं भरत गोगावले के इस बयान से महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ गया. शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने मांग की कि पुलिस हत्या और अन्य मामलों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए नारायण राणे और गोगावले से पूछताछ करे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















