तीन आरोपी और एक कार...बाबा सिद्दीकी पर की 3 राउंड फायरिंग, सामने आई Exclusive तस्वीरें
Baba Siddiqui Murder: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर कहा कि मैंने पुलिस कमिश्नर और डॉक्टर से जानकारी ली है. वहीं सीएम ने कहा एक शूटर्स हरियाणा और एक यूपी से है और एक फरार है.
Baba Siddiqui Murder Exclusive Pictures: मुंबई के बांद्रा ईस्ट में शनिवार शाम अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की गई जिसमें उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बाबा सिद्दीकी पर तीन लोगों ने फायरिंग की और इनमें से दो शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाबा सिद्दीकी की कार 3 राउंड फायरिंग हुई है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
जानकारी के अनुसार बाबा सिद्दिकी पर हुई फायरिंग में 9.9 MM की पिस्टल का इस्तेमाल हुआ और पुलिस ने पिस्टल को भी जब्त कर लिया है. बाबा सिद्दीकी के साथ मौजूद एक और व्यक्ति को गोली लगी है जो लीलावती अस्पताल में भर्ती है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन में से दो शूटर्स को गिरफ्तार किया है. शूटर्स की तस्वीर सामने आई हैं. वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर सुनकर परिवार धीरे-धीरे अस्पताल पहुंच रहा है. कांग्रेस नेता भाई जगताप भी अस्पताल पहुंचे हैं.
आरोपियों की तस्वीर
फायरिंग करने वाला तीसरा आरोपी फरार- एकनाथ शिंदे
इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं, तीसरा आरोपी फरार है. हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
मैंने अच्छा सहयोगी और दोस्त खो दिया- अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "NCP नेता, पूर्व राज्य मंत्री, लंबे समय से विधानमंडल में रहे मेरे सहयोगी बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है. मुझे यह जानकर झटका लगा कि इस घटना में उनकी मृत्यु हो गई. मैंने अपना अच्छा सहयोगी और दोस्त खो दिया है. मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं बाबा सिद्दीकी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."
बाबा सिद्दिकी को गोली मारने वाले शूटर्स का यूपी से कनेक्शन, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार