कभी दाऊद इब्राहिम ने दी थी बाबा सिद्दीकी को धमकी, 'तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा- एक था MLA'
Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: बाबा सिद्दीकी की हत्या किसने करवाई यह सवाल बना हुआ है तो उनको मिली धमकियों का भी जिक्र है. उन्हें एक धमकी दाऊद इब्राहिम ने भी दी थी.
Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के एक बड़े नेता और सफल व्यवसायी थे. उनकी हत्या ने हर किसी को हैरान कर दिया. उनका परिवार और समर्थक सदमे में हैं तो वहीं उनसे जुड़ी घटनाओं पर भी लोग चर्चा कर रहे हैं जिनमें से एक दाऊद इब्राहिम द्वारा उन्हें किसी जमाने में धमकी दिया जाना भी है.
अविभाजित शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक खबर छपी थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने बाबा सिद्दीकी को धमकी दी है. यह धमकी एक जमीन से जुड़े विवाद में दी गई थी. बाबा सिद्दीकी के राजनेताओं और बॉलीवुड से दोस्ती की मिसालें दी जाती थीं लेकिन कभी दाऊद इब्राहिम से बाबा सिद्दीकी का पंगा हो गया था.
अंडरवर्ल्ड से रिश्ते के लगे थे आरोप
संजय दत्त के डी कंपनी से पुराने रिश्ते और बाबा सिद्दीकी के संजय दत्त से रिश्ते के कारण कई बार कहा गया है कि बाबा सिद्दीकी का अंडरवर्ल्ड से भी रिश्ता था. हालांकि उनका दाऊद इब्राहिम से भी झगड़ा हो गया. यह झगड़ा जमीन को लेकर हुआ.
बाबा सिद्दीकी को धमकी देकर यह बोला था दाऊद
मुंबई की एक जमीन को लेकर इब्राहिम के सबसे करीबियों में शुमार अहमद लंगड़ा से बाबा सिद्दीकी का झगड़ा हो गया था. तब छोटा शकील ने बाबा को धमकी दी थी इस मामले से दूर रहें वर्ना उन्हें नुकसान होगा. हालांकि बाबा सिद्दीकी के पॉलिटिकल कनेक्शन भी अच्छे थे. इसलिए उन्होंने केस दर्ज कराया. फिर मुंबई पुलिस ने अहमद लंगड़ा को मकोका के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद दाऊद इब्राहिम ने बाबा सिद्दीकी को फोन कर धमकी दी थी कि राम गोपाल वर्मा से बोलकर तुम्हारे ऊपर फिल्म बनवा दूंगा 'एक था एमएलए'.
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले पुलिस की जांच जारी है. अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि तीसरे की पहचान कर ली गई है. मुंबई पुलिस उसे तलाश रही है जो कि यूपी के बहराइच का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में तीसरे आरोपी की हुई पहचान, पुणे में 6 साल से कर रहा है स्क्रैप का काम