बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में तीसरे आरोपी की हुई पहचान, पुणे में 6 साल से कर रहा है स्क्रैप का काम
Baba Siddique Shot Dead: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीसरे आरोपी शिवा की पहचान की है. शिवा पुणे में एक स्क्रैप डीलर के लिए काम करता था.
Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीसरे आरोपी की पहचान भी कर ली है. दो आरोपियों को पुलिस ने फायरिंग वाली रात ही पकड़ लिया था, जबकि तीसरा आरोप फरार हो गया था. अब पुलिस ने जांच और पूछताछ में पता लगाया है कि तीसरे आरोपी का नाम शिवाहा और वह करीब 5-6 साल से पुणे में एक स्क्रैप डीलर के यहां काम करता था.
शिवा ने कुछ महीनों पहले धर्मराज को भी काम करने के लिए पुणे बुलाया था. सुपारी देने वाले व्यक्ति ने शिवा और धर्मराज से गुरमैल की मुलाकात कराई थी. गुरमैल पर हत्या का एक मामला भी दर्ज है. हालांकि, शिवा और धर्मराज का फिलहाल कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. पुलिस आरोपियों का पूरा बैकग्राउंड चेक करने में जुटी है.
बाबा सिद्दीकी का पोस्टमार्टम पूरा
उधर, कूपर अस्पताल में बाबा सिद्दीकी का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. उनका शव एम्बुलेंस से उनके घर ले जाया गया है. बाबा सिद्दीकी की मुंबई के निर्मल नगर में शनिवार रात को हत्या कर दी गई थी.
बाबा सिद्दीकी की हत्या में अलग-अलग एंगल से जांच चल रही है. एक एंगल लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है तो दूसरा निजी दुश्मनी के एंगल पर जांच चल रही है. शरद पवार गुट के एक बड़े नेता ने भी दावा किया है कि यह निजी दुश्मनी में की गई हत्या हो सकती है.
उधर, शरद पवार के गुट वाली एनसीपी के नेता माजिद मेमन ने एएनआई से बातचीत में कहा कि यह राजनीतिक वजहों से की गई हत्या नहीं लगती है. वह सफल व्यवसायी हैं. इसको लेकर कोई दुश्मनी रही होगी. उन्हें पहले भी धमकी मिली है और उन्हें वाई कैटिगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. पुलिस को इन मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए. दो आरोपियों की तस्वीर टेलीविजन पर चल रही है, कानून इसकी इजाजत नहीं देता है.
ये भी पढ़ें- 'बाबा सिद्दीकी की हत्या CM की विफलता', संजय राउत का एकनाथ शिंदे पर हमला, मांगा देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा