कुणाल कामरा का जिक्र पर असदुद्दीन ओवैसी का CM योगी-फडणवीस पर हमला, बोले- 'ये सिर्फ मुसलमानों का...'
Asaduddin Owaisi News: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कुणाल कामरा ने तो किसी का नाम भी नहीं लिया था, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने खुद इसे एकनाथ शिंदे से जोड़ा और तोड़फोड़ की.

Asaduddin Owaisi On Kunal Kamra: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई कथित टिप्पणी करने पर उनके दफ्तर में तोड़फोड़ की गई. वहीं अब इस पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है. उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया है कि क्या अब इन तोड़फोड़ करने वालों के घर बुलडोजर चलेगा.
एक सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "कॉमेडियन कुणाल कामरा ने किसी को गद्दार बोल दिया तो एकनाथ शिंदे की पार्टी वाले बोले कि हमारे नेता को गद्दार बोला और उसका दफ्तर तोड़ दिए, अब हम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और योगी आदित्यनाथ से पूछते हैं कि इन तोड़फोड़ करने वालों के घर को तोड़ा जाएगा या नहीं. नागपुर में इरफान अंसारी की हत्या करने वालों के घर तोड़े जाएंगे, आप सिर्फ मुसलमानों का घर तोड़ रहे."
.@kunalkamra88 ने @mieknathshinde का नाम भी नहीं लिया फिर स्टूडियो में तोड़फोड़ क्यों की गई? हम @Dev_Fadnavis से पूछना चाहते हैं की क्या आप इन तोड़फोड़ करने और Kunal को धमकी देने वालों का घर तोड़ेंगे?pic.twitter.com/7LlNNtLard
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 28, 2025
'हम किसी के आगे नहीं झुकेंगे'
कुणाल कामरा को धमकी देने वालों के घर नहीं तोड़े जा रहे. तोड़फोड़ करने वालों को जमानत मिल गई. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा लग रहा है पुलिस उनके साथ है. ओवैसी ने कहा, "कोई भी सत्ता में ज्यादा दिन रहने वाला नहीं है. भारत में बादशाहों के महल वीरान हैं तुम्हारे भी महल वीरान होंगे. अगर तुम सोच रहे हो कि हम झुक जाएंगे तो याद रखो कि हम सिर्फ अल्लाह के आगे झुकते हैं वक्त के यज़ीदियों और फिरोन के आगे नहीं."
तोड़फोड़ करने के मामले में 11 हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में 11 शिव सैनिकों को गिरफ्तार किया गया था. खार पुलिस ने इन आरोपियों को बांद्रा कोर्ट में पेश किया. खार पुलिस ने इस मामले में कुल 19 लोगों को नामजद किया था और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने शिवसेना के 11 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL






















