'क्या महाराष्ट्र में रमीवीर तैयार होंगे?', माणिकराव कोकाटे को खेल मंत्री बनाने पर उद्धव गुट का निशाना
Manikrao Kokate News: एनसीपी नेता माणिकराव कोकाटे से कृषि मंत्रालय ले लिया गया है और उन्हें अब खेल मंत्री बनाया गया है. इस पर शिवसेना यूबीटी ने निशाना साधा.

शिवसेना यूबीटी के नेता अनिल परब ने शुक्रवार (1 अगस्त) को एनसीपी नेता और मंत्री माणिकाराव कोकाटे के पोर्टफोलियो में बदलवा पर प्रतिक्रिया दी. इनको देखकर क्या महाराष्ट्र में 'रमीवीर' तैयार होंगे? उन्होंने कहा कि माणिकराव कोकाटे शायद मांग कर सकते हैं कि इसको ओलंपिक में ले लो. ऐसे लोगों को घर का रास्ता ही दिखाना चाहिए.
सभी दागी मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए- परब
अनिल परब ने कहा, "हमने सभी दागी मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की है. माणिकराव कोकाटे रमी खेलते हुए पकड़े गए. वो भी विधानपरिषद में जो लोकशाही का सर्वोच्च मंदिर है."
इसको देखकर क्या बच्चे रमी सीखेंगे?- परब
शिवसेना यूबीटी नेता ने ये भी कहा, "कल आप मंदिर में जाकर जूआ खेलते बैठोगे तो वो महाराष्ट्र की जनता को मंजूर नहीं है. ये विधान परिषद में रमी खेल रहे थे तो सिर्फ उनका पोर्टफोलियो बदलने से छुटकारा नहीं मिल सकता. इसको क्रीड़ा मंत्री बनाया गया है...इसको देखकर क्या बच्चे रमी सीखेंगे?
Mumbai, Maharashtra: On the transfer of Maharashtra Agriculture Minister Manikrao Kokate to the Sports Ministry, Shiv Sena (UBT) leader Anil Parab says, "Changing his portfolio won’t make any difference..." pic.twitter.com/CRbolsEN8b
— IANS (@ians_india) August 1, 2025
दत्तात्रेय भरणे को दिया गया कृषि मंत्रालय
बता दें कि मंत्री माणिकराव कोकाटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया. गुरुवार (31 जुलाई) को देर रात कोकाटे से कृषि मंत्रालय ने लिया गया और एनसीपी नेता दत्तात्रेय भरणे को ये मंत्रालय सौंप दिया गया.
आतंकवाद भगवा, हरा, पीला नहीं होता- परब
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई आतंकवाद भगवा नहीं होता. कोई आतंकवाद हरा नहीं होता. कोई आतंकवाद पीला नहीं होता. आतंकवाद का कोई रंग नहीं होता. आतंकवाद, आतंकवाद है. वो हिंदू ने किया हो, मुसलमान ने किया हो, ईसाई ने किया हो या सिख किसी ने भी किया हो, उसका कोई धर्म नहीं होता.
अनिल परब ने आगे कहा कि नाम से कोई आतंकवाद चलता नहीं है. हम आतंकवाद को सिर्फ आतंकवाद कहते हैं. बाकी हम जानते नहीं हैं. दरअसल, मालेगांव ब्लास्ट केस में फैसला आने के बाद कांग्रेस को 'भगवा आतंकवाद' वाली टिप्पणी के लिए निशाने पर ले रहे हैं. इसी कड़ी में शिवसेना यूबीटी के नेता ने अपनी बात रखी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























