महाराष्ट्र में AIMIM के इकलौते विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी बोले, 'अगर सरकार ने पाकिस्तान पर स्ट्राइक...'
Operation Sindoor News: महाराष्ट्र में AIMIM के एकमात्र विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी ने ऑपरेशन सिंदूर को जायज बताया. उन्होंने कहा कि देश के लोगों को न्याय मिलना चाहिए.

महाराष्ट्र में AIMIM के एक मात्र विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर वक्त की जरूरत थी. इस वक्त दहशतगर्दी को लेकर मुल्क में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, पीछे पुलवामा का मामला हुआ था, अभी पहलगाम का मामला हुआ. इसमें बेगुनाह और बेकसूर लोगों को मारा जाता है. इस तरह के हालात अगर बनते हैं जो गुनहगार लोग हैं उनको सजा मिलनी चाहिए.
'देश में रहने वाले लोगों को न्याय मिलना चाहिए'
AIMIM विधायक ने कहा, "अब गुनहगार कौन है और ये गुनाह कहां तक पहुंचा हुआ है ये देखना सरकार की जिम्मेदारी है, सरकारी एजेंसियों को जिम्मेदारी है. जो लोग गुनहगार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और देश में रहने वाले लोगों को न्याय मिलना चाहिए."
Mumbai, Maharashtra: AIMIM MLA Mufti Ismail Qasmi says, "Operation Sindoor was the need of the hour. Given the recent rise in terrorism across the country—be it the Pulwama incident earlier or the recent Pahalgam attack—innocent, unsuspecting people are being killed. In such… pic.twitter.com/cbvYF0ujVc
— IANS (@ians_india) May 19, 2025
'इंशाअल्लाह इस तरह के आतंकवाद का खात्मा होगा'
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "इसके मद्देनजर अगर सरकार ने पाकिस्तान पर स्ट्राइक किया है तो हम ऐसा मानते हैं कि ये वक्त की जरूरत थी और ऐसा होना चाहिए था. अगर ऐसा हुआ है तो आप देखेंगे कि आगे इंशाअल्लाह इस तरह के आतंकवाद का खात्मा होगा."
162 वोटों से जीते थे चुनाव
महाराष्ट्र की मालेगांव सीट से मुफ्ती इस्माइल कासमी महज 162 वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे. 2024 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर उन्हें कुल 109653 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर 109491 वोटों के साथ आसिफ शेख रशीद रहे थे. वो इंडियन सेक्यूलर लार्जेस्ट असेंबली ऑफ महाराष्ट्र के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे थे. समाजवादी पार्टी की शान ए हिंद निहाल अहमद 9624 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























