'असदुद्दीन ओवैसी को लोगों ने पहली बार सही तरीके से...', AIMIM के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील का बड़ा बयान
Operation Sindoor: इम्तियाज जलील ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर एमपी के मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान को लेकर कहा कि पीएम मोदी को अब तक उनका बयान सुन लेना चाहिए था और उन्हें कुर्सी से उतार देना चाहिए था.

Operation Sindoor News: महाराष्ट्र एआईएमआईएम अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने राज्य में होने वाले महानगर पालिका चुनाव पर बड़ी बातें कही हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली जा रही तिरंगा रैली पर भी अपनी राय रखी है. साथ ही कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान की आलोचना की है.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद महाराष्ट्र में तिरंगा रैली निकाली गई. इस पर इम्तियाज जलील ने कहा कि ये रैली तो इस तरह से कर रहे हैं, जैसे फौज के साथ लड़ाई करने कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने गए थे. न तो बीजेपी न ही आरएसएस के एक भी लोग बॉर्डर पर लड़ने गए थे. देश की सुरक्षा अगर किसी ने किया है, देश का सर ऊंचा किसी ने किया है तो वो हमारी भारतीय सशस्त्र बलों ने किया है. हम उन्हें सैल्यूट करते हैं. बाकी सब घटिया राजनीति और घटिया सोच का नतीजा है. करने वाले कोई और थे और अपनी पीठ थपथपाने के लिए अब इस तरीके से आयोजन किया जा रहा है, जैसा मानो कि यही हरा कर आए हैं. उन्होंने इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है.
असदुद्दीन ओवैसी को लोगों ने पहली बार समझा है- इम्तियाज जलील
उन्होंने कहा कि ये पहली बार हुआ है कि हमारी पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को लोगों ने सही तरीके से समझा है. ये वहीं असदुद्दीन ओवैसी है जो आज से 12 साल पहले पाकिस्तान गए थे, तो उस धरती पर उन्होंने कहा था कि आपको (पाकिस्तान) हमारे देश भारत में दखलअंदाजी करने की जरूरत नहीं है. भारत हमारा देश है और हमारे देश के भीतर के मामले हम खुद सुलझाने की ताकत रखते हैं.
उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद शुरुआत से ही असदुद्दीन ओवैसी ने ये साफ कर दिया कि केंद्र सरकार इस पर जो भी फैसला लेती है, हम पूरी ताकत के साथ खड़े रहेंगे. 12 साल पहले सोशल मीडिया उतना एक्टिव नहीं था, लेकिन आज सोशल मीडिया का जमाना है तो असदुद्दीन ओवैसी की बातें अब लोगों को समझ आ रही हैं.
कर्नल सोफिया कुरैशी पर एमपी के मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर उन्होंने कहा, "पीएम मोदी को अब तक उनका बयान सुन लेना चाहिए था और उन्हें कुर्सी से उतार देना चाहिए था. जब पूरा देश हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व करता है, तब इस तरह के घटिया बयान देना, इससे ज्यादा बेशर्मी की बात और कुछ नहीं है."
ये चुनाव लोकल लेवल की मजबूती पर होगा- इम्तियाज जलील
उन्होंने महानगर पालिका चुनाव पर कहा, "ये चुनाव लोकसभा और विधानसभा चुनावों से काफी अलग होता है. बाकी चुनावों में पार्टी का काफी ज्यादा महत्व होता है, लेकिन लोकल बॉडी के जो चुनाव होते हैं, उसमें शख्सियत मायने रखती है. अगर उस इलाके के अंदर लोग ही उसे नहीं पहचान रहे और पार्टी के नाम पर टिकट मिल गया है तो वा काम नहीं करता है. लोकल लेवल कौन कितना मजबूत है, उस बात पर ये चुनाव होने वाला है. AIMIM ने ये फैसला लिया है कि हम महानगर पालिका के साथ नगर पालिका, नगर परिषद, ग्राम पंचायत और जिला परिषद के चुनाव हम मजबूती के साथ लड़ेंगे."
Source: IOCL






















