'हमें बीजेपी के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं', वीर सावरकर का जिक्र कर बोले आदित्य ठाकरे
Maharashtra Politics: शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ( Aditya Thackeray) ने कहा कि बीजेपी पहले यह बताये कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उनके साथ क्रिकेट क्यों?''
Aditya Thackeray Attack On BJP: महाराष्ट्र की राजनीति भी वीर सावरकर के मुद्दे पर गरमाई हुई है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस मसले को लेकर उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के 5 अक्टूबर को मुंबई और ठाणे में भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर भी तंज कसा है.
वीर सावरकर को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, ''वीर सावरकर मामले पर हमें बीजेपी के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है. बीजेपी पहले यह बताये कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उनके साथ क्रिकेट क्यों?''
वीर सावरकर को लेकर क्या बोले आदित्य ठाकरे?
उन्होंने आगे कहा, ''वीर सावरकर पर कौन क्या बोल रहा है, इससे ज़्यादा ज़रूरी है कि हमारे महापुरुषों ने जो सिखाया है कि देश में लूट नहीं होने देना है. यह ज़रूरी है, बाक़ी बातें फिजूल की हैं.''
दरअसल, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर मांस खाते थे और वह गौ वध के खिलाफ नहीं थे. उनके बयान पर महाराष्ट्र में सियासत होने लगी है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस के मंत्री पर निशाना साधा. महाराष्ट्र में कांग्रेस आदित्य ठाकरे की पार्टी की सहयोगी है.
अधूरे काम का भूमिपूजन न हो- आदित्य
आदित्य ठाकरे ने पीएम मोदी के मुंबई में 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को मुंबई और ठाणे आ रहे हैं. चौदह हज़ार करोड़ का शॉर्ट टेंडर निकाल कर रास्ते और टनल का भूमिपूजन कर रहे. पीएमओ से अनुरोध है कि अधूरे काम का भूमिपूजन ना करें.
उन्होंने आगे कहा, ''इससे पीएमओ का नाम ख़राब होता है. मुंबई में सिर्फ़ नौ फ़ीसदी सीमेंट के रास्ते का काम हुआ है. इसके पहले भी पीएम ने कई प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया लेकिन कुछ काम नहीं हुआ.''
बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. निर्वाचन आयोग की टीम ने हाल ही में चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य का दौरा किया था. विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द ही कार्यक्रमों की घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही है. राज्य में चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: एक कॉल, प्रॉब्लम सॉल्वड! बारामती में डिप्टी CM अजित पवार ने की 'पंच शक्ति' की घोषणा