पहलगाम आतंकी हमले पर अबू आजमी की दो टूक, बोले- 'देश में मुसलमानों को...'
Pahalgam Terror Attack: अबू आजमी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुसलमानों पर हो रहे कथित अत्याचार की शिकायत की. उन्होंने कहा कि मुसलमानों का धर्म पूछकर तंग करना भी आतंकवाद है.

Abu Azmi on Muslims in India: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में मुसलमानों पर कथित रूप से हो रहे अत्याचार के संदर्भ में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अबू आजमी इसकी शिकायत लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर के मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी से मुलाकात के और कार्रवाई करने की मांग की.
अबू आजमी ने कहा कि पहलगाम में लोगों को धर्म पूछ कर मारा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके रिएक्शन में मेजोरिटी के लोग, बीजेपी और आरएसएस के लोग मुंबई के अलग अलग इलाकों में मुसलमानों को तंग कर रहे हैं. सड़क पर चलने वाले गुंडे-बदमाश लोग मुसलमानों को परेशान कर रहे हैं.
'अगर आप भी धर्म पूछ कर परेशान कर रहे तो आतंकवाद है'
अबू आजमी का कहना है, "किसी ने कुछ गलत किया है तो जवाब भी उसे दो ना, उसके साथ जो करना है करो. अगर उन्होंने धर्म पूछ कर मारा तो वह आतंकवादी थे. अब आप भी धर्म पूछ कर परेशान कर रहे हैं, तो आप भी वही हुए. जो उन्होंने किया आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, संदीप शर्मा मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. यह लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है, वो हिन्दू है, लेकिन इसका कोई धर्म नहीं होता."
अबू आजमी का दावा- कोई केस नहीं हो रहा
समाजवादी पार्टी के विधायक ने कहा, "इस सरकार ने जबसे देश में मुसलमानों के साथ नफरत शुरू की है, ये जो लोग बेकार सड़क पर घूम रहे हैं, मेजोरिटी का फायदा उठाकर मुसलमान को परेशान कर रहे हैं. दादर में इन्होंने मुसलमान को मारा और कहा कि यहां से निकल जाओ. वाकोला में पाकिस्तान और बांग्लादेश के झंडे जलाए. मैं तो कहता हूं लात मारो उसपर, थूको और पेशाब करो, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. फिलिस्तीन से हमारी आस्था जुड़ी हुई है. फिलिस्तीन में हमारी मस्जिद है. फिलिस्तीन ने यहां क्या बिगाड़ा है?"
'हमें देश में भाईचारा चाहिए'
अबू आजमी ने आगे आरोप लगाते हुए कहा, "एक औरत को बोला की जय श्रीराम के नारे लगाओ नहीं तो तुम्हें पाकिस्तान भेज देंगे. इन सब चीजों पर कोई केस नहीं हो रहा है. एक आदमी कह रहा है देश को मुस्लिम मुक्त कर देना है. मेरी लड़ाई इस्लाम से है. मैं कहता हूं तेरी हैसियत है इस्लाम से लड़ाई करने की? मैं अगर इस तरह की बात करूं तो लोग मुझे मार डालेंगे. मैं ऐसी बात कभी नहीं करता. हमें देश में भाईचारा चाहिए."
सीएम देवेंद्र फडणीस से बात करने की अपील
सपा विधायक ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि यही सारी बातें लेकर हम यहां आए थे. आप सीएम साहब से बात करिए. सीएम फडणवीस तुरंत एक स्टेटमेंट जारी करें और कहें कि इस तरह से मुसलमान को परेशान करना बंद किया जाए. पुलिस स्टेशन को कहिए कि आप धर्म देखकर या सत्ता पक्ष को देखकर नहीं, बल्कि जो भी आदमी जुल्म कर रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई करें.
टॉप हेडलाइंस

