मुंबई से सटे नालासोपारा में शख्स की बेरहमी से हत्या, कमरे में मिला खून से लथपथ शव, आरोपी की तलाश
Nalasopara Murder News: मुंबई से सटे नालासोपारा में शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मृतक शख्स बिहार का रहने वाला है.

Mumbai Crime News: मुंबई से सटे नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर इलाके में एक बिहारी युवक की उसके कमरे में बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अम्बर रशीद उर्फ गुड्डू खान के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और यहां काम के सिलसिले में किराए के मकान में रह रहा था.
एक अधिकारी ने बताया कि यह सनसनीखेज घटना सोमवार (28 अप्रैल) की रात करीब 10 बजे सामने आई, जब परिजनों ने कई बार कॉल करने के बावजूद उसका फोन नहीं उठने पर घर जाकर देखा. दरवाजा खोलने पर अंदर अम्बर का शव खून से लथपथ हालत में मिला. उसके सिर पर लोहे के हथौड़े और फरसी से हमला किया गया था. कमरे में खून के छींटे और बिखरे सामान ने साफ संकेत दिया कि हत्या बेहद निर्ममता से की गई थी.
अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 103(1) के अंतर्गत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने किसी निजी रंजिश या व्यावसायिक कारण की संभावना से इनकार नहीं किया है.
क्या व्यापार में हुई हत्या?
मृतक का भाई बैंगलोर में कैटरिंग व्यवसाय करता है, और अम्बर काम के लिए मजदूरों को वहां भेजने का कार्य करता था. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस व्यवसाय से जुड़े किसी विवाद का संबंध हत्या से है.
आरोपी की तलाश में जुटी है पुलिस
फिलहाल, क्राइम ब्रांच की कई टीमें अलग-अलग दिशाओं में आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं. पुलिस ने इस मामले में कई स्थानीय लोगों से पूछताछ की है. इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही हत्यारे को पकड़ने का दावा कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























