MP Weather Today: मध्य प्रदेश के इन इलाकों में आज भी गरज के साथ बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Weather Today in Madhya Pradesh: मंगलवार को शहडोल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल संभागों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. वहीं रीवा संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहा.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बिजली गिरने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सबसे अधिक पांच सेमी बारिश गौरिहार में दर्ज की गई. बारिश की वजह से प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी कमी आई है. मंगलवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान राजगढ़ में 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मध्य प्रदेश में आज कहां-कहां हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र का अनुमान है कि बुधवार को शहडोल, रीवा और चंबल संभाग के जिलों में और भोपाल, दतिया, बैतूल, ग्वालियर, खंडवा, शिवपुरी, निवाड़ी, सीहोर, अशोकनगर,बुरहानपुर, टीकमगढ़, बालाघाट और छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इन इलाकों के कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है.विभाग ने इन जिलों में कहीं-कही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है. इसे देखते हुए इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को शहडोल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, भोपाल संभाग के जिलों में और उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल संभागों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. वहीं रीवा संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहा. मौसम विभाग के मुताबिक गौरिहार में पांच सेमी, ईसागढ़ में चार सेमी, गढ़ाकोटा, बिरसा, अनामगंज, बड़ोदा, बेमनगंज, चंदेरी, नरवर, कोलारस और कुरवाई में दो सेमी बारिश दर्ज की गई.
तापमान में आई गिरावट
बारिश की वजह से शहडोल, उज्जैन और भोपाल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से काफी कम रिकॉर्ड किया गया. वहीं बाकी के संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से विशेष रूप से कम रहे. प्रदेश में मंगलवार को सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आया है. मंगलवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दतिया में रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें
Indore Loot: पुलिस ने 7 लाख रुपये की लूट का 6 घंटे में किया पर्दाफाश, आरोपी को देखकर रह गई हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















