सोनम के चेहरे का भाव, रिलेशनशिप का 'रेड फ्लैग' नहीं समझ पाए राजा रघुवंशी!
Indore Couple Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम समेत 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. शादी से पहले और बाद के वायरल वीडियो में सोनम की नाराजगी और असहजता के संकेत साफ देख जा रहे हैं.

Raja Raghuvanshi Viral Video: राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. यह मामला सिर्फ एक हत्या तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे जुड़े घटनाक्रमों और वीडियो ने इसे साल का सबसे सनसनीखेज केस बना दिया है. 23 मई को हत्या करने के 17 दिन बाद मुख्य आरोपी और राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार था. साथ ही इस हत्याकांड में शामिल बाकी के 4 आरोपी भी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. लेकिन अब धीरे धीरे कर के जो वीडियो सोशल नीडिया पर वायरल हो रहे हैं वो किस ओर इशारा कर रहे हैं.
इस हत्याकांड के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर राजा और सोनम की शादी से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनम इस शादी से खुश नहीं थी. जहां एक ओर राजा हंसते हुए नजर आते हैं, वहीं सोनम का चेहरा कई वीडियो-तस्वीरों में उतरा हुआ दिखता है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि राजा को तभी यह संकेत मिल गया था कि यह रिश्ता उसे खुशी नहीं दे रहा. हालांकि कुछ जगहों पर सोनम बनावटी मुस्कान देती दिखाई पड़ती है.
इंगेजमेंट के दौरान 'नहीं' का इशारा कर रही थी सोनम!
एक और वायरल वीडियो उनकी सगाई का है, जिसमें राजा सोनम को अंगूठी पहनाता है, लेकिन सोनम इस पर साफ तौर पर ‘ना’ का इशारा करती है और अपना सिर हिलाती है. इसके बावजूद राजा उसे अंगूठी पहना देता है, मानो उसे इस असहमति की गंभीरता का अंदाजा ही नहीं था. इस वीडियो को लेकर कई यूजर्स कह रहे हैं कि यह साफ-साफ एक रेड फ्लैग था, जिसे राजा के भोलेपन ने नजरअंदाज कर दिया.
गठबंधन के समय भी उतरा था चेहरा!
शादी की बाकी रस्मों के दौरान भी सोनम का व्यवहार असामान्य दिखाई देता है. हल्दी समारोह में वह दूरी बनाकर बैठती है, और जब गठबंधन की रस्म होती है तब भी उसका चेहरा मुरझाया हुआ नजर आता है. तस्वीरों और वीडियो में बार-बार यही झलकता है कि सोनम इस रिश्ते में सहज नहीं थी. अब जबकि वह हत्याकांड की मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार हो चुकी है, सोशल मीडिया पर यह बहस भी शुरू हो गई है कि क्या राजा को समय रहते इन ‘रेड फ्लैग्स’ को पहचान लेना चाहिए था?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























