Ujjain News: गंभीर नदी के पुलिया को पार कर रहे ट्रैक्टर सहित दो लोग बहे, एक की बची जान, देखिये वीडियो
MP News: उज्जैन की गंभीर नदी में अचानक जलस्तर बढ़ जाने की वजह से एक किसान ट्रैक्टर सहित बह गया. ट्रैक्टर पर घटना के समय 2 लोग सवार थे.

MP Flood: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) की गंभीर नदी में अचानक जलस्तर बढ़ जाने की वजह से एक किसान ट्रैक्टर सहित बह गया. ट्रैक्टर पर घटना के समय 2 लोग सवार थे. दूसरे युवक को बचा लिया गया. बहे किसान का अभी कोई पता नहीं चल पाया है. उज्जैन जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के ग्राम करनावद मार्ग पर गंभीर नदी का पानी पुलिया के ऊपर से गुजर रहा था. इस दौरान गांव के चौकीदार को एतिहात के तौर पर खड़ा कर दिया गया था.
चौकीदार ने दोनों को पुलिया पार करने से रोका लेकिन वे नहीं रुके
उन्हेल थाना प्रभारी दौलतराम जोगावत ने बताया कि इस दौरान पिपलिया गांव के रहने वाले शंकर लाल आंजना ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचे. उनके ट्रैक्टर पर गांव का ही नानूराम नामक व्यक्ति बैठा हुआ था. चौकीदार ने दोनों को पुलिया पार करने से रोका लेकिन वह नहीं रुके. दोनों ने ट्रैक्टर के जरिए पुलिया पार करने की कोशिश की. इस दौरान बीच पुलिया में जाने के बाद ट्रैक्टर पुलिया से नीचे गिर गया. इस घटना के बाद नानूराम को लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचा लिया जबकि शंकरलाल पानी में बह गए. ट्रैक्टर भी शंकरलाल का ही बताया जा रहा है. इस घटना के बाद गोताखोरों की मदद से शंकरलाल का पता लगाया जा रहा है.
सरकार और पुलिस की लाख अपील के बावजूद बेपरवाह
मध्य प्रदेश में सामान्य से 24% अधिक बारिश हो चुकी है. नदियां और डैम लबालब पानी से भरे हुए हैं. ऐसे में डेम ओवरफ्लो हो रहा है डैम के गेट अभी भी खोले जा रहे हैं. यही वजह है कि मध्य प्रदेश सरकार और पुलिस के साथ-साथ स्थानीय जिला प्रशासन बार-बार लोगों से जान का जोखिम उठाकर गहरे पानी से नहीं गुजरने की अपील कर रहे हैं. इन सब के बावजूद लापरवाही की वजह से मध्य प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























