महाकुंभ के अनुभव से सिंहस्थ को सफल बनाने की तैयारी, UP से उज्जैन आएंगे प्रशासनिक अधिकारी
Simhastha 2028: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ की जोर शोर से तैयारी चल रही है. 2028 में धार्मिक नगरी बदली बदली नजर आएगी. सिंहस्थ को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश की भी भूमिका रहने वाली है.

MP News: महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के अनुभव से मध्य प्रदेश सरकार सिंहस्थ को सफल बनाने की तैयारी में है. उत्तर प्रदेश के अधिकारी सिंहस्थ (Simhastha 2028) को लेकर उज्जैन में की जा रही तैयारी का जायजा लेंगे. महाकुंभ के बाद उत्तर प्रदेश से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का दल मध्य प्रदेश पहुंचेगा.
मध्य प्रदेश के अधिकारियों से सिंहस्थ को सफल बनाने का प्लान साझा करेंगे. साल 2028 में धार्मिक नगरी उज्जैन में सिंहस्थ का मेला लगेगा. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ की व्यवस्थाओं को उज्जैन के अधिकारियों ने देखा है. महाकुंभ के लिए सरकार ने काफी बेहतर इंतजाम किए गए हैं.
महाकुंभ का अनुभव सिंहस्थ के आएगा काम
उत्तर प्रदेश के अधिकारी उज्जैन आकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. उन्होंने बताया कि सिंहस्थ को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश के अधिकारियों का अनुभव बहुत फायदेमंद साबित होगा. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अनुभव का फायदा उठाया जाएगा. यूपी के अधिकारियों का दल उज्जैन आकर सिंहस्थ की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर फीडबैक देगा. बता दें कि सिंहस्थ के आयोजन से पहले उज्जैन को सजाया संवारा जा रहा है. प्रशासन का फोकस शिप्रा नदी से सटे इलाकों पर है. सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है.
यूपी से अधिकारियों का दल आएगा उज्जैन
नदी के आसपास विकास कार्य तेजी से जारी हैं. 29 किलोमीटर लंबे नए घाट बनाए जा रहे हैं. घाटों पर सिंहस्थ के दौरान श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे. निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग कमिश्नर संजय गोयल और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के जिम्मे है. दोनों अधिकारी रोजाना सिंहस्थ के निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
सिंहस्थ 2028 के सभी निर्माण कार्य दिसंबर 2027 तक पूरे कर लिए जाने का दावा है. मध्य प्रदेश सरकार के एसीएस राजेश राजौरा ने भी निर्माण कार्यों को लेकर गाइडलाइन जारी की है. बता दें कि मोहन यादव की सरकार ने सिंहस्थ की सफलता के लिए ताकत झोंक दी है.
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश के विधायक विक्रांत भूरिया का कांग्रेस में बढ़ा कद, पार्टी ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























