रतलाम में पत्नी को तीन तलाक देने के आरोप में पति के खिलाफ केस दर्ज, पीड़िता ने पुलिस को बताई पूरी बात
Triple Talaq Case: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक 21 वर्षीय पत्नी को तीन तलाक देने के आरोप में उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी,
Ratlam Triple Talaq News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में 21 वर्षीय पत्नी को तीन तलाक देने के आरोप में पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
रतलाम के स्टेशन रोड पुलिस थाने के प्रभारी स्वराज डाबी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब वह तीन अप्रैल को अपनी चाची और बहन के साथ अपने पति के सैलून गई थी तो उसने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया, थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी.
उन्होंने बताया कि इसके बाद व्यक्ति ने कथित तौर पर तीन बार ‘तलाक-तलाक-तलाक’ कहा. अधिकारी ने बताया कि दोनों ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी और शादी के एक महीने ही बाद ही उक्त व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके माता-पिता के साथ रहने के लिए कहना शुरू कर दिया था.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के लाल किले पर होगा 3 दिवसीय विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
Source: IOCL






















