Raja Raghuvanshi Murder: सोनम रघुवंशी की 'मिस्ट्री फ्रेंड' अलका को लेकर भाई गोविंद का बड़ा बयान- 'अभी तक मुझे...'
Raja Raghuvanshi Case Update: राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. भाई गोविंद रघुवंशी ने सख्त सजा की मांग करते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं.

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है. इस बीच उसके भाई गोविंद रघुवंशी का बड़ा बयान सामने आया है.
गोविंद ने सोनम की सजा से लेकर मिस्ट्री गर्ल अलका पर अपना बयान स्पष्ट किया है. एएनआई को दिए बयान में उन्होंने कहा, "पुलिस काफी अच्छे से अपनी कार्रवाई कर रही है. हमने मांग की है कि कड़ी से कड़ी सजा हो."
मेरे हिसाब से इन्हें सीधे सजा होना चाहिए- गोविंद रघुवंशी
राजा रघुवंशी के परिवार के तरफ से नार्को टेस्ट की मांग पर गोविंद रघुवंशी ने कहा, " मेरे हिसाब से तो नार्को टेस्ट उनकी मांग है, अगर सरकार उसे करना चाहे तो होना चाहिए, मगर इसमें लगभग पुलिस ने सभी चीजे खोज ली है, और इन लोगों (आरोपियों) ने भी जो भी जुर्म इन लोगों ने किया है वो कबूल कर लिया है. तो मेरे हिसाब से इन्हें सीधे सजा होना चाहिए."
बैग के बारे में तो मुझे जानकारी नहीं है- गोविंद रघुवंशी
पुलिस के द्वारा एक बैग बरामद किया गया था जिसपर गोविंद रघुवंशी ने कहा, "देखिए बैग के बारे में तो मुझे जानकारी नहीं है, बाकी दोनों ट्रॉली बैग तो मिल चुके हैं, उसमें इनके कपड़े थे, मगर जो नए वीडियो में दिख रहा है कि दोनों के गले में बैग टंगे हुए हैं वो मुझे लगता है अभी तक नहीं मिले हैं और मुझे लगता है उसी की तलाश की जा रही है, उसमें क्या था मुझे कोई जानकारी नहीं है. बाकी हमारे जो भी जानकार थे, चाहें वो हमारे ऑफिस के लोग हों या फिर हमारे फैमली के लोग सभी से पूछताछ हो चुकी है."
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश | राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सोनम की न्यायिक हिरासत पर उसके भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा, "पुलिस काफी अच्छे से अपनी कार्रवाई कर रही है। हमने मांग की है कि कड़ी से कड़ी सजा हो... पुलिस ने सभी चीजें खोज ली हैं। उन्होंने(आरोपियों) अपना गुनाह भी कबूल लिया… pic.twitter.com/cRXIkD0CiW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025
अलका से कोई लेना देना नहीं- गोविंद रघुवंशी
मिस्ट्री गर्ल अलका के सवाल पर गोविंद रघुवंशी ने कहा, "अभी तक मुझे नहीं लगता ऐसी कोई बात है कि लड़की वगैरह का चक्कर था, क्योंकि लगभग वो भी ऑफिस में ही रहती थी. जो लोग भी अफवाह फैला रहे हैं वो ऐसा न करें, सत्यता का परिचय दें. सच सामने रखें जिससे केस को सोल्व करने में आसानी हो."
उन्होंने बताया कि हम जो भी कर सकते हैं करेंगे. पुलिस को हमने कहा है कि हमसे जो भी पूछताछ होगी हम पूरा समर्थन देंगे. शिलांग पुलिस ने अभी तक तो कोई बयान नहीं लिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























