Shiv Mahapuran katha: सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा कर रहे शिव महापुराण का आरंभ, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी
Shiv Mahapuran katha Pandit Pradeep Mishra: सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के मुताबिक कुबेरेश्वर धाम में रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. यह प्लान 4 मार्च तक प्रभावी रहेगा.

Shiv Mahapuran katha Sehore: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कुबरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आज (24 फरवरी) से शुरू होगी. इसको ध्यान में देखते हुए अगले 7 दिनों तक सिहोर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को कुछ इलाकों में डायवर्ट करने की एडवाइजरी जारी की है. सिहोर पुलिस की एडवाइजरी 24 फरवरी की सुबह से 4 मार्च की सुबह तक प्रभावी रहेगा.
सिहोर पुलिस ने शिव महापुराण कथा में शामिल होने के लिए कुबरेश्वर धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन पार्क करें. साथ ही ट्रैफिक गाइडलाइंस का पालन करें.
सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा के कारण डायवर्जन और नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. यह प्लान आने वाले 7 दिनों तक प्रभावी रहेगा. सिहोर पुलिस की ट्रैफिक प्लान का असर छोटे और बड़े वाहन चालकों पर पड़ेगा. भोपाल, इंदौर, देवास, उज्जैन से कुबरेश्वर धाम सीहोर कथा स्थल पर आने वाले वाहनों के लिए नियमित मार्ग हाईवे से होकर बिना डायवर्जन के सीधे कुंबरेश्वर धाम कथा स्थल तक पहुंचेंगे.
सिहोर के इन इलाकों में रूट डायवर्जन का दिखेगा असर
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग के मुताबिक भोपाल तरफ से आने वाले भारी वाहन थाना-परवलिया अंतर्गत मुबारकपुर जोड़ एवं थाना-खजूरी अंतर्गत तुमड़ा जोड़ के साथ श्यामपुर-कुरावर-ब्यावरा-शाजापुर-मक्सी से होकर देवास इंदौर के लिए अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं.
- इसी तरह देवास, इंदौर से आने वाले भारी वाहन देवास से मक्सी-शाजापुर-ब्यावर-कुरावर-श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकते हैं.
- सीहोर के सिटी एसपी निरंजन सिंह ने पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा को देखते हुए उसमें शामिल होने वाले श्रद्धालुओं से कहा है कि वो ट्रैफिक गाइडलाइंस का पालन जरूर करें. ऐसा न करने पर संभावित परेशानियों के लिए वो खुद जिम्मेवार होंगे. उन्होंने कहा कि सफर के दौरान पुलिस से मिले सुझावों पर भी वाहन चालक अमल करें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















