'15 मिनट, याद आया....', ओवैसी के बयान पर रील बनाकर बुरी फंसीं रीवा की अल्फिया खान, अब कह रही ये बात
Viral Girl Alfiya Khan: रीवा की एमबीए छात्रा अल्फिया खान ने ओवैसी के विवादित बयान पर इंस्टाग्राम रील बनाई है. वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा ने माफी मांगी.

Rewa Viral Girl Alfiya Khan: मध्य प्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली एक एमबीए छात्रा ने सोशल मीडिया रील अपलोड कर के मुश्किल मोल ली. दरअसल, अल्फिया खान नाम की इस छात्रा ने एक विवादित इंस्टाग्राम रील बना दी, जिसने कुछ ही समय में वायरल होते-होते सनसनी फैला दी. यह रील ओवैसी के '15 मिनट' वाले भड़काऊ बयान से जुड़ी हुई है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा ने माफी भी मांगी है.
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने एक बयान दिया था, जिसकी ऑडियो का इस्तेमाल करते हुए अल्फिया ने यह रील बनाई थी. इस ऑडियो में ओवैसी बार-बार 15 मिनट का जिक्र कर रहे हैं. 15 मिनट वाला यह विवादित बयान असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने दिया था. उन्होंने कहा था, 'अगर 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दिया जाए तो...'
MP के रीवा जिले की रहने वाली अल्फिया खान 😡🚨
— Prof. Sudhanshu Trivedi (@ProfSudhaanshu) January 26, 2025
हिंदुओ को 15 मिनिट पुलिस हटाने और निपटाने की चुनौती देती हुई
मैं @MPPoliceDeptt से और@DrMohanYadav51 जी से निवेदन करता हूँ कि इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करे🙏 pic.twitter.com/DV2KbnwqbP
एक मिलियन से ज्यादा व्यूज
गौरतलब है कि अल्फिया खान का यह वीडियो इंटरनेट पर खलबली मचा चुका है. इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. रील देखकर लोगों में गुस्सा है और वह छात्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं, एबीवीपी के लोग पुलिस स्टेशन पहुंच गए और अल्फिया पर एक्शन लेने की मांग करने लगे.
एक और विवादित वीडियो हुआ था वायरल
अल्फिया खान की एक और इंस्टाग्राम रील वायरल हुई थी, जिसका ऑडियो था, 'ख्वाजा के गुलामों से उलझना छोड़ दे, फेंक देंगे काट कर आधा इधर आधा उधर'. इस ऑडियो पर रील बनाने के बाद से अल्फिया आक्रोशित नेटीजेन्स के घेरे में आ गई थीं. इसके बाद अल्फिया ने यह वीडियो डिलीट कर दिया और फिर एक माफीनामा रिकॉर्ड कर के अपलोड किया.
View this post on Instagram
नए वीडियो में अल्फिया माफी मांगते हुए कह रही हैं कि जाति और धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने की उनकी कोई मंशा नहीं थी. उन्होंने दावा किया कि वह वीडियो उन्होंने मजे में बनाया था और अब उसे डिलीट कर दिया है. साथ ही कहा कि वह आगे से ऐसी रील्स नहीं बनाएंगी.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh जा रही ट्रेन पर पथराव, जमकर हुई तोड़फोड़, दहशत में यात्री
Source: IOCL





















