राज कुशवाहा के परिजनों को रो-रोककर बुरा हाल, कैमरे पर बहन ने कही ऐसी बात, सोनम के कॉल का किया जिक्र
Raj Kushwaha News: राज कुशवाहा को राजा रघुवंशी की हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. उसके और सोनम के बीच कथित प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ चुकी है.

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच मामले में आरोपी राज कुशवाहा के परिवार की प्रतिक्रिया सामने आई. राज कुशवाहा की बहन ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि मेरा भइया कभी ऐसा नहीं कर सकता. राज के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
मेरा बच्चा कभी ऐसा काम नहीं कर सकता- राज की मां
राज की मां ने कहा, "हम तीनों (मैं और दो बेटी) जहर खाकर मर जाएंगे. हम किसके सहारे जिएंगे. मेरा बच्चा कभी ऐसा काम नहीं कर सकता. मेरा राज बहुत छोटा है, 20 साल का है."
दोनों ऐसा नहीं कर सकते- बहन
राज की एक और बहन ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "सिर्फ काम की बात होती थी. जब भी सुना दो मिनट बात होती थी. काम करना है, बिल बनाना है, बस इतनी बात होती थी. इसके अलावा कभी उनको (सोनम और राज) को बात करते नहीं देखा. मैं बार-बार आप लोगों से बोल रही हूं कि दोनों ऐसा नहीं कर सकते. मेरे भइया ऐसा नहीं कर सकते."
सोनम के घर से चार किमी दूर राज का घर
बता दें कि सोनम के घर से चार किलो मीटर दूर नंदबाग इलाके में राज कुशवाहा अपनी मां और दो बहनों के साथ एक कमरे के घर में रहता था.
16 मई को बनाया हत्या का प्लान
अभी तक जो पता चला है उसके मुताबिक 16 मई को सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या का प्लान बनाया. राज ने सोनम को पूरा भरोसा दिला दिया था कि जब वो विधवा हो जाएगी तो उससे शादी के लिए मना भी नहीं कर पाएंगे.
ऑनलाइन खरीदा गया हथियार
राजा की हत्या का प्लान बनाकर सोनम हनीमून पर गई. राजा की हत्या में जिस कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया गया उसे ऑनलाइन खरीदा गया था. गुवहाटी से ऑनलाइन ऑर्डर किया गया. हथियार के लिए सोनम ने ही पैसे दिए. आरोपी घटना से ठीक पहले सोनम के होम स्टे से 1 किलोमीटर दूर ठहरे थे. सोनम ही उन्हें अपना लोकेशन भेज रही थी.
हथियार का चयन सोनम ने ही किया
हथियार कितना बड़ा और कितना धारदार होगा ये तय सोनम ने ही किया. उनसे हथियार मंगवाकर अपनी बैग में छिपा लिया. जब राजा और सोनम साथ धूमने गए तो वह हथियार भी अपने साथ ले गई. सोनम अपने प्लान पर ठीक से काम भी कर रही थी. वो राजा को सुनसान पहाड़ी पर लेकर गई. आरोपियों ने जब ऊंची पहाड़ी पर चढ़ने से मना कर दिया तो सोनम ने कहा कि 20 लाख रुपये दूंगी लेकिन मारना पड़ेगा. सोनम ने राजा के पर्स से 20 हजार रुपये निकालकर आरोपियों को दिए.
सोनम ने तोड़ दिया अपना मोबाइल
राजा की हत्या 23 मई को कर दी गई. उसी शाम सोनम शिलॉन्ग से गुवाहाटी पहुंची. वहां से ट्रेन पर बैठी और वाराणसी होते हुए गाजीपुर निकल गई. इस दौरान उनसे अपने मोबाइल फोन तोड़ दिए ताकि पुलिस ट्रेस न कर सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























