पुलिस अधिकारी के जन्मदिन पर थाने में शराब के साथ लगे ठुमके, 'यार की है यारी निभानी, पीले-पीले...'
Panna Police Viral Video: थाने में बर्थडे पार्टी को लेकर जब थाना प्रभारी बलबीर सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. दूसरी तरफ एसपी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.

Panna Police Viral Video: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के धरमपुर थाने के थाना प्रभारी के जन्मदिन इन दिनों सुर्खियों में है. थाना प्रभारी बलबीर सिंह के जन्मदिन पर पुलिस थाना होटल में तब्दील हो गया. यहां पर डीजे की धुन पर जमकर जाम टकराए गए और डांस भी किया गया. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
पन्ना जिले के धरमपुर थाने के थाना प्रभारी बलवीर सिंह का जन्मदिन उस अंदाज में मनाया गया जिसने पुलिस महकमे की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस थाने में पुलिस कर्मियों ने अश्लील डांस करते हुए नशे की हालत में टीआई का जन्मदिन मनाया.
वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी तिरंगा फिल्म के गाने की धुन पर नाचते दिख रहे हैं. गाने के बोल हैं, ''ना तुम कम हो ना हम कम हैं, यार की है यारी निभानी, पीले पीले ओ मोरे राजा...'
पुलिस ने क्या कहा?
पन्ना पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उन पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है. इसके अलावा मामले की जांच डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी को सौंप दी है. पूरे मामले में कांग्रेस भी कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, नशे में नाचता "सिस्टम". पन्ना जिले में धरमपुर के थाना प्रभारी के जन्मदिन पर पुलिस वालों ने थाने में ही डीजे पार्टी कर शराब के नशे में जमकर ठुमके लगाए! जब सिस्टम करप्शन और लिफाफा पोस्टिंग से चल रहा हो तो नशा चढ़ ही जाता है! मध्य प्रदेश के इतिहास में वर्तमान गृह मंत्री का कार्यकाल सबसे अधिक कालिख पूता अंकित होगा.''
नशे में नाचता "सिस्टम" 👇
— MP Congress (@INCMP) March 2, 2025
पन्ना जिले में धरमपुर के थाना प्रभारी के जन्मदिन पर पुलिस वालों ने थाने में ही डीजे पार्टी कर शराब के नशे में जमकर ठुमके लगाए!
जब सिस्टम करप्शन और लिफाफा पोस्टिंग से चल रहा हो तो नशा चढ़ ही जाता है!
▪️मध्य प्रदेश के इतिहास में वर्तमान गृह मंत्री का… pic.twitter.com/KJbZ4X1Rgc
जब इस मामले में थाना प्रभारी बलबीर सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. दूसरी तरफ एसपी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.
पुलिसवालों ने ही बनाया वीडियो
तीन सितारा अधिकारी की जन्मदिन की पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यह वीडियो थाने के पुलिसकर्मियों ने ही बनाया था. पुलिसकर्मियों ने डीजे पर उन गानों को बजाय जिसमें फिल्म सितारे शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं. नशे की हालत में पुलिसकर्मियों ने कई हद तक तोड़ दी.
MP: शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन का किडनैप, दूल्हे पर भी किया हमला, पुलिस ने क्या बताया?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























