MP: खंडवा में नर्मदा जल पाइपलाइन फूटी, महिलाओं ने किया चक्काजाम, SDM से हुई तीखी बहस
MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में नर्मदा जल पाइपलाइन फूटने से जल संकट जैसी स्थिति बन गई. इसे लेकर महिलाओं ने चक्काजाम कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.

MP Latest News: मध्य प्रदेश के खंडवा में नर्मदा जल पाइपलाइन फूटने से जल संकट जैसी स्थिति बन गई. इसे लेकर महिलाओं ने चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम कर रहीं महिलाओं को समझाने पहुंचे एसडीएम से तीखी बहस हो गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.
इसमें एसडीएम महिलाओं को धमकाते नजर आ रहे हैं. हालांकि, एसडीएम ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि बहस के दौरान कई बार इस तरह की स्थिति बन जाती है, जब सख्ती से पेश आना पड़ता है. लेकिन, कोई दंडात्मक कार्रवाई का इरादा नहीं था.
खंडवा में आए दिन नर्मदा जल योजना की पाइपलाइन फूट जाती है. इसके चलते शहर में जल संकट जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है. रविवार को पाइपलाइन फूटने से खंडवा के कई क्षेत्रों में पानी नहीं आया, इसी से इंदिरा चौक की गुस्साई महिलाओं ने चक्काजाम कर दिया.
चक्काजाम की सूचना मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी एसडीएम बजरंग बहादुर मौके पर पहुंचे. लेकिन, बातचीत के दौरान उनके और महिलाओं के बीच तीखी बहस हो गई. बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
एसडीएम बजरंग बहादुर ने चक्काजाम कर रहे महिलाओं पर कार्रवाई करने की बात कह दी. महिलाओं ने तुरंत उन्हें कहा कि इस तरह की भाषा उन्हें शोभा नहीं देती. महिलाओं ने कहा कि पानी नहीं मिलने से वह पहले ही परेशान है. उनकी परेशानी हल करने के बजाए उन्हें धमकाया जा रहा है.
एसडीएम बजरंग बहादुर ने दी सफाई
इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए एसडीएम बजरंग बहादुर ने कहा कि चक्काजाम कर रहीं महिलाओं को समझाने का प्रयास किया गया था. महिलाएं हमारी बात को अनसुना कर रही थीं. इसके चलते एक बहस की स्थिति बन गई. हमने उन्हें समझाने की नीयत से ही इस तरह की बात कही थी. हमारा कोई दंडात्मक कार्रवाई करने का इरादा नहीं था. इस तरह की बहस में अक्सर ऐसी बातें हो जाती हैं. इसे सीरियस लेने की जरूरत नहीं है.
(शेख शकील की रिपोर्ट)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















