Ujjain Panchayat Chunav: स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव पर माफियाओं का न हो असर, पुलिस तैयार कर रही रणनीति
Ujjain Panchayat Election: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ पहले से सख्त है, अब जब पंचायत चुनाव निकट हैं तो पुलिस ठोस रणनीति बनाने में जुट गई है.

MP Panchayat Chunav: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले स्थानीय निकाय (Local Body) और पंचायत चुनाव (Panchayat Election) पर माफियाओं का असर न रहे इसके लिए पुलिस (Police) अभी से बनाने में जुट गई है. चुनाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय और पंचायत के चुनाव होने वाले हैं. पंचायत चुनाव के नामांकन फॉर्म भरे जा रहे हैं. इस दौरान चुनाव को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए पुलिस भी रणनीति बना रही है. उज्जैन (Ujjain) जोन के आईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश की शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) सरकार द्वारा लगातार माफिया अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है. यही वजह है कि अपराधियों में दहशत का माहौल है और चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले अपराधी दहशत में है. इस बार शांतिपूर्वक चुनाव निपटाने के लिए पुलिस द्वारा रणनीति तैयार की जा रही है.
चुनाव से पहले और बाद में नजर रखेगी पुलिस
उज्जैन जोन के आईजी संतोष कुमार सिंह आगर, शाजापुर, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच के पुलिस अधिकारियों से सतत संपर्क स्थापित कर आवश्यक निर्देश भी जारी कर रहे हैं. अधिकारियों का दावा है कि इस बार चुनाव के पहले और मतदान और परिणाम के बाद भी पुलिस पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेगी ताकि नतीजे आने के बाद होने वाले विवाद को भी टाला जा सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























