Indore: जेब से पैसे चुराने पर युवकों को जमकर पीटा, गाड़ी से बांधकर सड़क पर घसीटा
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई चोरी की घटना को लेकर एसीपी निहित उपाध्याय ने बताया की घटना सुबह करीब 8 बजे के आसपास की है नाबालिक लड़कों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था.
Indore Crime News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मंडी में दो चोरों को व्यापारियों ने जमकर पीटा, वहीं तालिबानी हरकत को अंजाम देने वाले व्यापारियों पर पुलिस केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है. दरअसल प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी चोइथराम मंडी में शनिवार को एक व्यापारी की जेब से रुपये चोरी करने पर व्यापारियों द्वारा दो चोरोंक त को पकड़कर दर्दनारीके से पहले तो जमकर पीटा गया. इसके बाद में दोनों चोरों को रस्सी से बांध गाड़ी से मंडी की सड़कों पर घसीटा.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस दौरान पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद व्यक्ति द्वारा विडियो बनाया गया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और व्यापारियों के ऊपर भी कार्रवाई करने की बात कही है. इस वायरल वीडियो को देखकर हर व्यक्ति की रूह कांप उठेगी क्योंकि यहां केवल पिटाई ही नहीं की गई बल्कि चोरों को रस्सी से बांधकर व्यापारियों ने गाड़ी से युवकों को रस्सी से बांधते हुए सड़क पर घसीटा है. जिसके कारण चोर काफी जख्मी हो चुके हैं जिनका मेडिकल करवाया जा रहा है. हालांकि व्यापारी इतना शातिर निकला कि उसने सबसे पहले पुलिस थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन दे दिया और फिर रफूचक्कर हो गया.
चोरी करते हुए पकड़े गए थे लड़के
वहीं इस मामले को लेकर एसीपी निहित उपाध्याय ने बताया की घटना सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास की है नाबालिक लड़कों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद जब पुलिस तक यह सूचना पहुंची तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह दोनों लड़के चोरी करते हुए पकड़े गए हैं. वहां पर पहुंची प्याज की गाड़ी से नगदी और अन्य सामान चोरी कर रहे थे और वहां पर मौजूद व्यापारियों ने उन्हें देख लिया.
व्यापारी ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
इसके बाद उनसे चोरी का माल बरामद कर उनके साथ मारपीट की गई जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. हालांकि उसके बाद नाबालिग लड़कों को थाने लाकर मेडिकल कराकर मामले में अब जांच की जा रही है. एसीपी निहित उपाध्याय के मुताबिक सुनील वर्मा नामक व्यापारी काटकुट निवासी है. जिसने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से देखते हुए इस वीडियो के माध्यम से अब आरोपियों की तलाश कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
Singrauli News: अदाणी फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों को मिल रही बेहतर सेवाएं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















