मुकेश दरबार की धमकी पर एमपी के मंत्री की चेतावनी, 'विजय शाह कोई बकरी का बच्चा नहीं, जो...'
Kunwar Vijay Shah News: मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह को मुकेश दरबार नाम के एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. इस धमकी पर मंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Khandwa News: मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह को मुकेश दरबार नाम के एक व्यक्ति ने धमकी दी है कि वह मंत्री के परिवार के खत्म कर देगा. मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुकेश दरबार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. इस पर मंत्री कुंवर विजय शाह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उनके समर्थन में महिलाओं का समूह भी देखने को मिला.
इस मौके पर इस धमकी पर पलटवार करते हुए मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि आज, ये महिलाएं यहां आई हैं क्योंकि यह उनके भाई के जीवन और सम्मान की रक्षा करना चाहती हैं. मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, ''उसने (मुकेश दरबार) ने मेरी पत्नी को धमकी दी कि वह उसे विधवा बना देगा. अगर कोई नेता दूसरे नेता के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करता है, तो क्या ये महिलाएं उन्हें छोड़ देंगी? लेकिन मैं नहीं चाहता कि ये महिलाएं कानून अपने हाथ में लें''.
उन्होंने कहा, ''ये सभी महिलाएं मुकेश दरबार के घर जाकर उनके माता-पिता से मिलना चाहती थीं, सोचिए अगर वे वहां चले गए तो क्या होगा. मैं कानून से बंधा हुआ हूं, मैं एक मंत्री हूं और इसलिए मैं यह सब सहन करता हूं, लेकिन मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोग इस तरह की चीजों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. मुझे प्रशासन पर भरोसा है कि वे मुकेश दरबार के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे''.
मंत्री ने कहा कि समाज के असमाजिक तत्व वो किसी भी रूप में हो वो जब विरोध करने में नाकामयाब हो जाते हैं तो इस प्रकार की ओछी हरकत पर उतारू हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी आंदोलन में हमारी मां बहनें अपना घर, पति और बच्चा छोड़कर नहीं आती हैं आज ये क्यों आईं है क्योंकि आज इसके भाई के इज्जत का सवाल है. उन्होंने कहा कि भूखी, प्यासी हमारी मां बहनों के लिए मेरा पूरा जीवन समर्पित है और अगर किसी दिन मरेंगे भी तो इन तुच्छों के हाथ नहीं मरेंगे. इस तरह की हरकत को प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि मुकेश दरबार के साथ और चार लोग है, पुलिस उन्हें पकड़ेगी और शिकंजा उनके गले तक आयेगा.
इसे भी पढ़ें: एमपी पुलिस की छुट्टियों को लेकर मोहन यादव ने साफ किया रुख, प्रमोशन पर भी दिया बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















