Madhya Pradesh News: CM मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान और VD शर्मा पहुंचे उज्जैन, विवेकानंद केंद्र के कार्यक्रम में हुए शामिल
Ujjain News: मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा 11 फरवरी को झाबुआ से उज्जैन पहुंचकर विवेकानंद केंद्र के कार्यक्रम में शामिल हुए

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) रविवार (11 फरवरी) को झाबुआ (Jhabua) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद सीधे उज्जैन (Ujjain)पहुंचे. यहां सीएम ने विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी मध्य प्रांत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला और आयोजकों को कार्यक्रम को लेकर शुभकामनाएं दी.
दरअसल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा कल झाबुआ से प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होने के बाद उज्जैन पहुंचे. यहां सीएम का हेलीपैड पर अधिकारियों ने स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव माधव सेवा न्यास पहुंचे. यहां पर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी मध्य प्रांत द्वारा 8 फरवरी से आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का 11 फरवरी को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समापन हुआ.
इन लोगों ने भी लिया कार्यक्रम में हिस्सा
इस कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ निवेदिता भिड़े सहित अन्य वक्ताओं ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम से जुड़े मनोहर देव के मुताबिक विवेकानंद केंद्र द्वारा अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसी कड़ी उज्जैन में भी महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को जोड़ा गया था.
उज्जैन में हाल ही में हुई संघ की बैठक
उज्जैन में हाल ही में संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक हुई है, जिसमें देश के प्रख्यात स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया था. यह बताया जा रहा है कि हर साल संघ द्वारा टोली प्रमुखों की बैठक ली जाती है. यह बैठक भी टोली प्रमुख की थी, जिसमें संघ प्रमुख भी शामिल हुए. उज्जैन में लगातार अलग-अलग प्रकार से गतिविधियां की जा रही है. सभी कार्यक्रम फिलहाल गैर राजनीतिक है, लेकिन इन्हें लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.