MP Election 2023: जयराम रमेश बोले- 'राजस्थान में लड़ाई केवल बीजेपी से नहीं, दो घोड़ों से भी लड़ रहे हैं', क्या कहना चाहते हैं कांग्रेस नेता?
MP Election 2023: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब राजनीतिक साजिश है. उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया.

Madhya Pradesh Election 2023: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने रविवार (5 नवंबर) राजधानी भोपाल में पत्रकारवार्ता आयोजित कर केंद्र सरकार पर जमकर निशान साधा. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हमारी लड़ाई केवल बीजेपी से नहीं बल्कि बीजेपी के जो दो घोड़े हैं एक ई़डी और एक सीबीआई उनसे भी हम लड़ रहे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी घबराहट में है, परेशानी में है. जयराम रमेश ने कहा कि ढाई महीने पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मांग की थी, इस पर प्रतिबंध लगाया जाए. जो दो व्यक्ति हैं जो दुबई में है उनको गिरफ्तार किया जाए. महुआ मोइत्रा का जिक्र करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि सरकार ने क्या किया ऑनलाइन बेटिंग पर 18 पर्सेंट जीएसटी लगा दिया. वह महुआ मोइत्रा के पीछे पड़ गए कि दुबई में पासवर्ड दे दिया तो दुबई के पीछे क्यों नहीं पड़ते. दुबई में महादेव ऐप के लोग है, वहां से गिरफ्तार क्यों नहीं करते. दुबई से आपके संबंध हैं.
ये सब राजनीतिक साजिश
जयराम रमेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब राजनीतिक साजिश है. उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा, ''आप देखते रहिए राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी का पूरा दुरुपयोग होगा.
मार्च 2022 से छत्तीसगढ़ सरकार ने 72 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं और उन्होंने अरेस्ट भी किया है.'' जयराम रमेश ने कहा कि 3 महीने पहले ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इस बेटिंग ऐप पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी. इन दो लोगों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मौन व्रत लिए हुए हैं. जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश में 2020 में हुए राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर कहा कि गद्दारों की कमी नहीं थी, तो हमारी सरकार साजिश कर के गिरा दी गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























