एमपी में 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले से हड़कंप! जानें- किसे मिली कहां की जिम्मेदारी?
MP IPS Transfer: एमपी में 1 जून को पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल हुए, जिसमें कटनी और दतिया के एसपी समेत 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए.

MP IPS Transfer News: एमपी में 1 जून को मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) के निर्देश पर बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला. इस फेरबदल में कुल 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. कटनी और दतिया जिले के एसपी को भी बदल दिया गया है.
कटनी के एसपी अभिषेक राजन और दतिया के एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा को भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG) के पद पर पदस्थ किया गया है. गृह विभाग द्वारा इन तबादलों के आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किए गए हैं.
किसे मिली कहां की जिम्मेदारी?
तबादलों की इस सूची में कई अहम नाम शामिल हैं. प्रमोद वर्मा को सागर जोन से जबलपुर जोन का IG बनाया गया है, जबकि उमाशंकर यादव को छिंदवाड़ा जोन से जबलपुर जोन (अतिरिक्त प्रभार) और पुलिस मुख्यालय भोपाल का जिम्मा मिला है.
सुशांत कुमार सक्सेना को नारकोटिक्स विभाग से हटाकर भोपाल मुख्यालय में IG पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं, DIG स्तर पर भी बदलाव हुए हैं. अमित कुमार अब सागर से चंबल मुरैना के IG होंगे, और कुमार सौरभ को विशेष शाखा भोपाल से आंतरिक शाखा भोपाल का IG बनाया गया है.
चंबल और सागर रेंज में भी नई नियुक्तियां की गई हैं. सुनील कुमार जैन को सागर से हटाकर चंबल मुरैना का DIG बनाया गया है. पूरन कुमार सिंह, जो अब तक प्रथम वाहिनी विसबल सागर के सेनानी थे, उन्हें SP दतिया की जिम्मेदारी दी गई है.
इसी तरह, नारकोटिक्स इंदौर के DSP आकाश भदौरिया को अब कटनी का नया SP बनाया गया है. इन सभी अधिकारियों को नए कार्यक्षेत्र में तुरंत योगदान करने के निर्देश दिए गए हैं.
सीएम ने दी जानकारी
CM मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि “कटनी और दतिया के पुलिस अधीक्षकों तथा चंबल रेंज के IG और DIG का व्यवहार लोकसेवा में खेदजनक रहा है, इसलिए इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया गया है.”
इन तबादलों के कारण की बात करें तो कटनी में हाल ही में पुलिसकर्मियों ने पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की का मामला सामने आया था. यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा और इसे पुलिस के अनुचित आचरण के रूप में देखा गया.
Source: IOCL