MP News: मध्य प्रदेश में आज पूरा होगा पांच लाख 21 हजार परिवारों का अपने घर का सपना, PM Modi वर्चुअली कराएंगे 'गृहप्रवेश'
मध्य प्रदेश के लोगों के लिए आज बड़ा दिन है. दरअसल आज पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लगभग पांच लाख 21 हजार परिवारों को उनके आशियाने में वर्चुअली गृह प्रवेश कराएंगे.

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज पांच लाख 21 हजार परिवारों का अपने घर का सपना पूरा होने जा रहा है. दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वर्चुअली इन लोगों का इनके आशियाने में गृह प्रवेश कराएंगे. गौरतलब है कि दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लगभग 5.21 लाख लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेशम’ में भाग लेंगे.इस दौरान प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे.
कार्यक्रम के लिए पूरे मध्य प्रदेश में पारंपरिक उत्सव भी आयोजित होगा
वहीं इससे पहले सोमवार को पीएमओ (PMO) द्वारा जारी रिलीज में कहा गया था कि देश के हर जरूरतमंद परिवार को सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ एक पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है. यह इस दिशा में एक और कदम है. इस कार्यक्रम में पूरे मध्य प्रदेश में नए घरों में शंख, दीप, फूल और रंगोली सहित पारंपरिक उत्सव भी आयोजित किया जाएगा.
पीएमएवाई-जी के तहत कई नए कदम देखे जा रहे हैं
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के कार्यान्वयन में कई अनूठे और अभिनव कदम देखे जा रहे हैं, जैसे महिला राजमिस्त्री सहित हजारों राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण देना, फ्लाई ऐश ईंटों का उपयोग करना, महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को सेंटरिंग सामग्री के लिए ऋण प्रदान करने और परियोजनाओं के बेहतर निष्पादन और निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करके उन्हें सशक्त बनाना.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा मध्य प्रदेश के ग्रामीण भाई-बहनों के लिए नया सवेरा होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा था कि मध्य प्रदेश में ग्रामीण भाई-बहनों के लिए एक नया सवेरा होगा. उन्होंने लिखा था, "प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत करीब 5.21 लाख परिवारों का गृह प्रवेश होगा." उन्होंने कहा कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे.
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज छतरपुर जिले के दौरे पर प्रधानमंत्री आवास के तहत बने 5 लाख से अधिक मकानों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे.
ये भी पढ़े
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















