Jabalpur News: करोड़ों की ठगी करने वाले दो शातिर भाइयों के खिलाफ केस दर्ज, लोगों को ऐसे बनाते थे अपना शिकार
जबलपुर पुलिस ने दो ऐसे शातिर भाइयों के खिलाफ धोखाखड़ी का केस दर्ज किया है जिन्होने महिला ग्रुप लोन दिलाने का झांसा देकर दर्जनों भोले-भाले लोगों से करोड़ो की ठगी की है.

जबलपुर: मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने महिला ग्रुप का लोन दिलाने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से करोड़ों की ठगी करने के मामले मे दो शातिर भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन दोनों भाइयों पर पीड़ित लोगों के नाम से 25-25 लाख रुपये का बैंक लोन स्वीकृत करवा कर रकम अपने खाते में ट्रांसफर कराने का आरोप है. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी भाइयों सुरेश मतानी और महेश मतानी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है. ये दोनों भाई ज्योति फूड्स नाम से इंडस्ट्री चलाते हैं. फिलहाल दोनों फरार है.
आरोपी भाई महिला ग्रुप लोन दिलाने का देते थे झांसा
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक माढ़ोताल निवासी 25 साल के नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने एक लिखित शिकायत में अपने और अन्य लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी की सूचना दी थी.शिकायतकर्ता के अनुसार वह घर-घर जाकर कारवाशिंग का काम करता है. शांति नगर में सुरेश मतानी की भी कार वह वॉश करता था. सुरेश मतानी ने एक दिन उसे लालच देते हुए कहा कि वह 25 से 50 लाख रूपये तक का महिला ग्रुप लोन करा देगा. इसके बाद उसने लोन के लिए अपनी पत्नी ज्योति ठाकुर की आईडी सुरेश मतानी को दे दी. उसने अपने साथ काम करने वाले कुछ अन्य लोगों को भी बताया कि सुरेश मतानी महिला ग्रुप लोन दिलाते हैं. लोन लेना हो तो सभी लोग आईडी लाकर सुरेश मतानी को दे दो. सभी ने आपसी सहमति से सुरेश मतानी को आईडी और अन्य कागज दे दिए. कुछ लोगों ने बैंक मे जाकर साइन भी किये. वहीं सुरेश मतानी ने कुछ लोगों की आईडी यह कह कर वापस कर दी कि उनका लोन स्वीकृत नहीं हुआ है.
दोनों भाइयों पर धोखाधड़ी कर लोन की राशि हड़पने का आरोप
शिकायतकर्ता के अनुसार कुछ दिन पहले बैंक से आये अधिकारी ने बताया कि उसकी पत्नी ज्योति ठाकुर के नाम पर 25 लाख रूपये का लोन है,जो डिफॉल्ट हो गया है. नरेंद्र ठाकुर की पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक सुरेश मतानी एवं उसके भाई महेश मतानी ने फर्जी दस्तावेज से धोखाधड़ी कर कई लोगों के नाम पर 25-25 लाख रूपये का लोन स्वीकृत करवा कर लोन की राशि हड़प ली है.
क्राइम ब्रांच टीम ने जांच कर दोनों भाइयों की धोखाधड़ी का किया पर्दाफाश
जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस की क्राइम ब्रांच से करवाई गई. जांच में पाया गया कि सुरेश मतानी एवं महेश मतानी द्वारा शिकायतकर्ता से महिला समूह लोन दिलाने के नाम पर उसकी पत्नी की आईडी,अंकसूची एवं अन्य प्रपत्र लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार किये गए थे. इसके बाद विजय नगर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से नरेन्द्र सिंह ठाकुर की पत्नी ज्योति ठाकुर के नाम पर 25 लाख रूपये का लोन लिया गया. इसी तरह पूनम ठाकुर,प्रियंका ठाकुर और भारती सोनी के नाम पर भी फर्जी दस्तावेज तैयार कर 25-25 लाख रूपये का लोन लेने के प्रमाण मिले है. दोनों भाइयों ने लोन की रकम बाद में धोखे से ज्योति फूड्स के खाते में ट्रांसफर कर ली. विजय नगर थाना में सुरेश मतानी एवं महेश मतानी के विरूद्ध सीआरपीसी की धारा 420, 465, 467, 468,120(बी),294 तथा 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मामले में बैंक अधिकारियों की भूमिका की भी हो रही है जांच
पुलिस द्वारा प्रकरण में विस्तृत विवेचना की जा रही है. सुरेश मतानी एवं महेश मतानी द्वारा और भी 10-12 महिलाओं के नाम पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की विजय नगर शाखा से 25-25 लाख रूपये का लोन स्वीकृत कराये जाने की जानकारी पुलिस को मिली है जिसकी बैंक से तस्दीक की जा रही है. इस मामले में बैंक अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Lucknow: यूपी कांग्रेस ने की 15 दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरुआत, इन लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















