Madhya Pradesh News: पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाकर शख्स ने खाया जहर, वीडियो भी बनाया
Indore News: इंदौर में एक व्यक्ति ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की है. सुसाइड करने का कारण यह है कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ संबंध था. व्यक्ति ने अपनी आपबीती का वीडियो भी बनाया है.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर से लव जिहाद का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगया है और आरोप लगाते हुए उसने आत्महत्या के इरादे से जहर भी खा लिया और रोते हुए एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने बताया है कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ संबंध है. उसके बाद उसने कैमरे के सामने जहर खा लिया. फिलहाल व्यक्ति अस्पताल में जीवन और मौत के बीच लड़ रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
वीडियो में शख्स ने क्या बताया?
अधिकारी ने यह बताया कि जहर खाने वाला व्यक्ति एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती है, जबकि उसका बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद उसकी पत्नी के कथित प्रेमी को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने न्यूज़ एजेंसी को यह बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने जहर खाने से पहले वीडियो बनाकर कहा कि वह अपनी पत्नी के विवाहेतर संबंध के कारण बेहद दुखी है. उन्होंने यह बताया कि व्यक्ति शहर के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है, हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि उसकी हालत खतरे से बाहर है.
जिम जाने के बहाने खान से मिलती थी पत्नी- पीड़ित
मीना ने यह बताया कि व्यक्ति की पत्नी के कथित 30 साल के प्रेमी मकसूद खान को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘जहर खाने वाले व्यक्ति ने अपने वीडियो में कहा है कि उसकी पत्नी जिम में कसरत करने जाने के बहाने खान से मिलती थी.’’ डीसीपी ने बताया कि पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें -
मोनालिसा के ग्लैमरस और एलिगेंट लुक ने मचाई सनसनी, प्रशंसक बोले- 'उनके सामने दीपिका और रिहाना...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















