MP Assembly Session: सत्र के चौथे दिन सदन में CM शिवराज ने संभाला मोर्चा, अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस को घेरा
Winter Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा में चौथे दिन सीएम शिवराज ने विपक्षी नेताओं के सवालों का जवाब दिया. मुख्यमंत्री के भाषण पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया.

MP Winter Assembly Session: मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के चौथे दिन सदन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोर्चा संभाला. उन्होंने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब दिया. कल ओमकार सिंह मरकाम ने सोहंती बाई का मामला सदन में उठाया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं मनीष रस्तोगी को निर्देश दे रहा हूं कि सोहंती बाई को ढूंढें और अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराएं. मुख्यमंत्री के भाषण पर विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया. सीएम शिवराज ने कहा कि 75 लाख हितग्राहियों के नाम काट दिए गए. बीजेपी सरकार की शुरू की गई लैपटॉप योजना को कांग्रेस ने बंद कर दिया. जीतू पटवारी ने कहा कि लैपटॉप योजना बंद करने का आदेश दिखाएं.
सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार
गोपाल भार्गव ने कहा कि विपक्ष का नेता रहते हुए मैंने कई बार पूछा लैपटॉप योजना बंद है या चालू है? आपकी सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. विधानसभा की कार्यवाही के तीसरे दिन कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए सरकार को घेरा था. उन्होंने सरकारी राशि के दुरुपयोग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने कार्यालय में 40 करोड़ रुपए का खाना खिला दिया. पटवारी के आरोप पर नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया भड़क उठे. सीट से उठकर विपक्ष की ओर बढ रहे मंत्री को देख सदन में हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी नेताओं ने मंत्री के तेवर का विरोध किया. सदन में शोर-हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने हस्तक्षेप किया और सदस्यों से शांत रहने की अपील की.

विधानसभा की कार्यवाही का आज चौथा दिन
विपक्षी नेताओं का हंगामा शांत होने के बाद दोबारा जीतू पटवारी ने बोलना शुरू किया. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने संबल योजना बंद कर दी. जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज से सदन में सबूत दिखाने को कहा. जवाब में शिवराज ने कहा कि मेरे पास सबसे बड़ा सबूत सहरिया बैगा समाज की महिलाएं हैं. उनके अकाउंट में पैसा नहीं भेजा गया है. अकाउंट की जांच करवाने से सच का पता चल सकता है. बुधवार को कांग्रेस सदन में शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई थी. पीसीसी चीफ कमलनाथ की गैर मौजूदगी में पेश हुए अविश्वास प्रस्ताव पर शिवराज ने कांग्रेस को घेरा. तीसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही रात एक बजे तक जारी रही थी.
MP News: जिस अफसर को सीएम शिवराज सिंह ने किया था मंच से सस्पेंड, कोर्ट ने लगाई निलंबन पर रोक
Source: IOCL






















