MP Board Class 12th Exam 2022: इस तारीख से होंगी एमपी बोर्ड परीक्षाएं, एग्जाम पैटर्न में भी हुआ बदलाव, यहां जानिए नयी परीक्षा पद्धति
MP Board Class 12 Exam 2022 Pattern Changed: मध्य प्रदेश बोर्ड बारहवीं की परीक्षा पद्धति में और सिलेबस में कुछ बदलाव किए गए हैं. जानते हैं क्या बदला है एमपी बोर्ड परीक्षा में.

मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वे छात्र जो इस साल की एमपी बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर न केवल परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं बल्कि एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कुछ समय पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – mpbse.nic.in
बोर्ड ने परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस में भी कुछ बदलाव किए हैं. ये बदलाव कोविड – 19 की वजह से उपजे हालातों को देखते हुए किए गए हैं.
क्या है चेंज –
बोर्ड ने क्लास 12वीं का सिलेबस 30 प्रतिशत कम कर दिया है. यही नहीं प्रश्नों का प्रारूप ऑब्जेक्टिव, सब्जेक्टिव और एनालिटिकल टाइप होगा. जानते हैं विस्तार में कि परीक्षा पद्धति में और क्या-क्या बदलाव किए गए हैं.
बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार परीक्षा में तीस प्रतिशत प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस होंगे. इसके अलावा शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्न आएंगे जोकि हर एक प्रश्न चार नंबर का होगा. छात्रों को इन प्रश्नों के जवाब 120 से 150 शब्दों में देने होंगे.
मार्किंग स्कीम के अनुसार हुआ है ये बदलाव –
बोर्ड द्वारा बदली हुई मार्किंग स्कीम के अनुसार अब 80 अंकों के लिखित प्रश्न आएंगे और 20 अंक प्रैक्टिल और प्रोजेक्ट के होंगे. मध्य प्रदेश बोर्ड ने क्लास दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख भी पिछले दिनों घोषित की है.
ये है परीक्षा तारीख –
बोर्ड पहले ही परीक्षा तारीखें घोषित कर चुका है. क्लास 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 के बीच आयोजित की जाएंगी. जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए तिथि तय हुई है 12 फरवरी से 25 मार्च 2022.
यह भी पढ़ें: