MP News: एमपी में एक अक्टूबर से 300 रेत की खदानें एक साथ होंगी शुरू, NGT ने तीन महीने के लिए लगाई थी रोक
एमपी में तीन महीनों के लिए एनजीटी द्वारा रेत खनन पर रोक लगाए जाने के बाद ठेकेदार लोगों को निर्माण कार्य के लिए एक डंपर रेत 36 से 42 हजार रुपये में बेंच रहे हैं.

Madhya Pradesh News: बारिश के समय में तीन महीने के लिए नदियों से रेत खनन पर रोक लगाई जाती है. एनजीटी (NGT) द्वारा मध्य प्रदेश के तमाम रेत की खदान पूरी तरह से बंद किए गए है. अगस्त से अक्टूबर तीन महीने तक रेत ठेकेदार रेत को निकालकर खदान से 10 किमी दूर स्टॉक करते है. वहीं से ज्यादा दामों में रेत बेचते हैं. इसी बीच तीन महीने रेत के ज्यादा दाम भी बढ़ जाते हैं. मौजूदा समय में निर्माण कार्य के लिए लोगों को एक डंपर रेत 36 से 42 हजार रुपये तक खरीदनी पड़ रही है. वहीं बाजार में 100 घनफीट रेत 6000 से 7000 हजार रुपये तक मिल रही है.
तीन महीने के लिए खनन पर रोक
गौरतलब है कि एनजीटी की रोक लगाने से पहले ही ठेकेदार जुलाई में रेत का स्टॉक कर लेते है और इसमें दोहरा परिवहन खर्च बताकर महंगी रेत बेच रहे हैं. क्योंकि तीन महीने तक एनजीटी की रोक लगने से खदानों से रेत का खनन पूरी तरह से बंद रहता है. इस दौरान ठेकेदार जो स्टॉक कर कर रेत रखते हैं उनको बढ़े दामों में बेचते हैं. इसी दौरान रेत भी महंगी रहती है लेकिन अब मध्य प्रदेश के 47 जिलों में स्थित करीब 300 खदानों में एक साथ एक अक्टूबर से खनन शुरू हो जाएगा. इससे बाजार की मांग के अनुसार रेत कम दामों में मिलने लगेगी.
वहीं मध्य प्रदेश की रेत खदानों पर एनजीटी की रोक हटने के बाद रेत माफिया जिले की रेत खदानों से रेत उठाने के लिए सक्रिय हो जाएंगे.
खनन शुरू होते ही दाम में होगा असर
होशंगाबाद में रेत ठेकेदार नहीं होने से सरकार को करोड़ो रुपये राजस्व का नुकसान होगा. मिला जानकारी के अनुसार अभी भी होशंगाबाद से हरदा बाईपास रोड से हजारों वाहन रोजाना बिना रायल्टी के निकाले जा रहे. वहीं इन वाहनों को रोकने वाला कोई नहीं है. बिना नंबर और बिना रायल्टी के ये रेत वाहन होशंगाबाद मुख्यालय से निकाले जा रहे हैं. मध्य प्रदेश की रेत खदान शुरू होते ही इसका असर रेत के दाम पर पड़ेगा. मांग की पूर्ति होने पर दाम कम होंगे. फुटकर में रेत बेचने वाले अनुमान लगा रहे हैं कि 700 घनफीट में यानी एक डंपर रेत के दाम 8000 से 10000 रुपये तक कम हो सकते हैं. ऐसा हुआ तो सौ घन फिट रेत के दाम 4200 से 4700 रुपये तक आ जांएगे इसके लिए फिलहाल 6600 से 7200 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















