Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में coronavirus के 154 नए मामले और एक मौत, कहां आए सबसे ज्यादा केस?
Madhya Pradesh News: शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 15 और भोपाल में 25 नए मामले दर्ज किए गए. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,39,899 हो गई है.

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 154 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,39,899 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत इस बीमारी से हुई है जिसके बाद राज्य में अब तक कुल 10,733 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
इंदौर-भोपाल में कितने मामले
अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 15 और भोपाल में 25 नए मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 1,559 मरीजों का इलाज चलल रहा है. पिछले 24 घंटों में 465 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,27,607 लोग मात दे चुके हैं.
देशभर में कितने मामले आए
बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5,921 नए मामले आए, 11,651 रिकवरी और 289 लोगों की कोरोना से मौत हुई. देश में कुल 5,14,878 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या है. अबतक कुल 1,78,55,66,940 कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL






















