(Source: ECI | ABP NEWS)
JEE एडवांस में MP के माजिद हुसैन ने हासिल की AIR-3 रैंक, CM मोहन यादव बोले- 'प्रतिभा का परचम...'
JEE Advanced Result 2025: इससे पहले जेईई मेन्स एग्जाम में माजिद हुसैन ने 99.99 परसेंटाइल लाकर प्रदेश का नाम रौशन किया था. वहीं एक बार उन्होंने देशभर में तीसरी रैंक हासिल कर अपनी काबिलियत साबित की है.

CM Mohan Yadav On Majid Hussain: देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट सोमवार (2 जून) को जारी कर दिया गया. इसमें मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के रहने वाले माजिद हुसैन ने अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंक में तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं अब उनकी इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने माजिद हुसैन को बधाई दी है.
सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "जेईई एडवांस-2025 की परीक्षा में ऑल इंडिया तीसरी रैंक अर्जित कर मध्य प्रदेश का नाम रोशन करने वाले बुरहानपुर के माजिद हुसैन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मध्यप्रदेश के छोटे जिलों से भी हमारे युवा अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं, यह अत्यंत हर्षित एवं गौरवान्वित करता है."
जेईई एडवांस-2025 की परीक्षा में AIR-3 रैंक अर्जित कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने वाले बुरहानपुर के श्री माजिद हुसैन जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 2, 2025
मध्यप्रदेश के छोटे जिलों से भी हमारे युवा अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं, यह अत्यंत हर्षित एवं गौरवान्वित करता है।…
जईई मेन्स में भी किया था कमाल
इससे पहले जेईई मेन्स एग्जाम में माजिद हुसैन ने 99.99 परसेंटाइल लाकर प्रदेश का नाम रौशन किया था. वहीं एक बार उन्होंने देशभर में तीसरी रैंक हासिल कर अपनी काबिलियत साबित की है. उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल में माजिद हुसैन का भव्य स्वागत किया गया.
कोटा के रजित गुप्ता ने किया टॉप
बता दें कि जेईई एडवांस 2025 के एग्जाम में कोटा के रजित गुप्ता ने पहला स्थान प्राप्त किया है. उनके बाद दूसरे स्थान पर सक्षम जिंदल रहे, जबकि तीसरे स्थान पर बुरहानपुर के माजिद हुसैन ने कब्जा किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























