'इन्हीं 5 लोगों ने...', इंदौर में सूदखोरों से तंग आकर कपड़ा व्यवसायी ने की खुदुकशी, वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला
Indore News: इंदौर के पलहर नगर के एक कपड़ा व्यापारी महेंद्र जाधव ने जिला अस्पताल के बाहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया.

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के पलहर नगर में रहने वाले कपड़ा व्यापारी ने शुक्रवार शाम चन्दन नगर थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल के बाहर जाकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पहले मृतक ने एक वीडियो भी बनाया और अपनी फेसबुक स्टोरी पर अपलोड कर दिया.
दरअसल इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित जिला हॉस्पिटल परिसर में शुक्रवार शाम एक पलहर नगर निवासी महेंद्र जाधव ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक महेंद्र द्वारा एक वीडियो फेसबुक पर स्टोरी बनाकर अपलोड किया गया था. जिसमें मृतक ने अपनी आत्महत्या का कारण पांच सूदखोरो को बताया था जिसमें एक महिला भी शामिल है.
वहीं मृतक ने आत्महत्या करने से पहले खुद के द्वारा बनाए वीडियो में हेमंत वर्मा, आलोक जैन, जीतू चावला, पूनम कुशवाह और कमल जैन नामक लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सभी लोग मुझे रुपयों को लेकर परेशान कर रहे हैं.
जिनकी वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं वहीं मृतक के बड़े भाई जितेंद्र जाधव ने बताया कि महेंद्र द्वारा वीडियो में बताया गया है कि पांच लोगों द्वारा रुपयों के लेकर परेशान किया जा रहा था. 5 लाख रु देने के एवज के रूप करीब 90 लाख मांगे जा रहे थे. सभी लोगों को मेरे भाई द्वारा 8 माह का समय दिया गया था लेकिन फिर भी मेरे भाई को करीब दो महीनों से काफी परेशान किया जा रहा था, इन सभी के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर ही मेरे भाई द्वारा आत्महत्या जैसा क़दम उठाया गया.
वहीं पूरे मामले को लेकर चंदन नगर थाना के जांच अधिकारी जहीरूद्दीन शेख ने बताया कि चंदननगर थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल के बाहर महेंद्र जाधव पिता कांतिलाल जाधव ने एक वीडियो बनाकर आत्महत्या की है. अधिकारी द्वारा कहा गया कि वीडियो की जांच और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर ही जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह करेगी.
इसे भी पढ़ें: खंडवा में मसाया सोलर प्लांट सील, कंपनी पर आदिवासियों की जमीन कब्जा करने का आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























