Indore News: पुरानी पेंशन बहाल नहीं करने से कर्मचारी नाराज, सरकार को दी ये बड़ी चेतावनी
इंदौर में पुरानी पेंशन नीति को लागू करने की मांग तेज हो गई है. कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की अगुवाई में रैली भी निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा.

Old Pension Scheme: इंदौर में पुरानी पेंशन नीति को लागू करने की मांग तेज हो गई है. जिले भर के पेंशन विहीन कर्मचारी, शिक्षक आज कलेक्टर कार्यालय पर इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की अगुवाई में रैली भी निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा. पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश प्रतिनिधि भरत भार्गव ने बताया कि राज्य शासन को बिना देर किए प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता के आधार पर पुरानी पेंशन योजना लागू करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना हर कर्मचारी का अधिकार है और बहाल करने से लोकतंत्र और न्याय व्यवस्था मजबूत होगी.
राजस्थान, छत्तीसगढ़ की तरह पुरानी पेंशन बहाली की मांग
कर्मचारियों ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान और छतीसगढ़ की सरकारों ने बिना मांगे कर्मचारी अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया है. ठीक उसी तरह शिवराज सरकार को बिना आंदोलन किए कर्मचारी कल्याण के लिए कदम आगे बढाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करने में गंभीर नहीं दिख रही है. मजबूरीवश कर्मचारियों को मांग के समर्थन में सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.
MP News: NDPS मामले में अदालत ने युवक को सुनाई सात साल की सजा तो पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
कर्मचारियों ने 3 अप्रैल को भोपाल कूच करने की दी धमकी
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी अभी भी मांगे नहीं मानी जाती है तो 3 अप्रैल को भोपाल कूच कर आन्दोलन करेंगे. सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान के 5.50 लाख सरकारी कर्मचारियों की न्यू पेंशन स्कीम को खत्म कर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का एलान किया है. छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था दोबारा बहाल करने का एलान सीएम भूपेश बघेल ने बजट पेश करते हुए किया था.
Source: IOCL





















