सावधान! रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर वसूली करती है ये लड़की, छिंदवाड़ा में हनी ट्रैप केस
Chhindwara Honey Trap Case: टीआई गोविंद राजपूत के अनुसार, यह जोड़ी पहले भी इसी तरह की घटनाओं में लिप्त रही है. दिलीप सातपुते नामक युवक की शिकायत पर भी इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

Chhindwara Honey Trap Case: एमपी के छिंदवाड़ा स्थित देहात थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए एक युवक को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवती ने अपने साथी युवक के साथ मिलकर हनी ट्रैप के जरिए युवक को अपने जाल में फंसा लिया और रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर युवक से तीन लाख रुपये वसूल लिए. पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी फरार है.
सोशल मीडिया से शुरुआत, ब्लैकमेलिंग तक पहुंची साजिश
गुरैया निवासी अनमोल चरपे ने 2 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि साधना नाम की युवती ने सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की. धीरे-धीरे उसे विश्वास में लेकर मिलने के लिए बुलाया गया. मिलने पर पहले से मौजूद राजा खत्री नामक युवक के साथ मिलकर दोनों ने अनमोल को रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और तीन लाख रुपये वसूल लिए. इसके बाद सात लाख रुपये की और मांग की जा रही थी.
आरोपियों पर पहले भी मामला दर्ज
टीआई गोविंद राजपूत के अनुसार, यह जोड़ी पहले भी इसी तरह की घटनाओं में लिप्त रही है. 18 अप्रैल को दिलीप सातपुते नामक युवक की शिकायत पर भी इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. तब दोनों जमानत पर बाहर थे. इस बार पीड़ित ने समय रहते हिम्मत दिखाई और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
पुलिस की सख्ती, युवक की तलाश जारी
शिकायत के आधार पर पुलिस ने साधना और राजा खत्री के खिलाफ BNS की धारा 308(6), 61(2), 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है. युवती साधना को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि राजा फरार है. उसकी तलाश जारी है.
कई लोग बने शिकार, पर शिकायत नहीं
टीआई राजपूत ने बताया कि यह जोड़ा कई लोगों को हनी ट्रैप में फंसा चुका है. सामाजिक बदनामी के डर से अधिकतर लोग सामने नहीं आ रहे. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई इस तरह के जाल में फंसा है, तो निडर होकर शिकायत दर्ज कराए.
इसे भी पढ़ें: अहमदबाद प्लेन क्रैश पर सामने आया राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का रिएक्शन, जानें क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























