ग्वालियर नंदिनी हत्याकांड: पहले कार से कुचलने की कोशिश, अब मार दी गोलियां, लिव इन पार्टनर की हत्या से दहला शहर
MP Crime News: ग्वालियर में लिव-इन पार्टनर ने महिला को दिनदहाड़े गोली मार दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई और आरोपी को आंसू गैस से गिरफ्तार किया गया.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां अरविंद नामक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर नंदिनी को दिनदहाड़े गोली मार दी. महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए भी काफी मुश्किल रहा. पुलिस ने आरोपी को आंसू गैस का इस्तेमाल कर गिरफ्तार किया, जिससे इलाके में दहशत और तनाव फैल गया है.
क्या है पीड़िता और आरोपी का बैकग्राउंड?
SSP धर्मवीर सिंह ने बताया कि नंदिनी दतिया की रहने वाली थीं और उनका एक बच्चा भी है. वह पहले से विवाहित थीं और अरविंद से 2022 में संपर्क में आईं. करीब तीन साल से दोनों बिना तलाक के लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. एएनआई को दिए बयान में SSP धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी विवाहित है और उसके भी दो बच्चे व पत्नी हैं. इस रिश्ते के दौरान दोनों के बीच लगातार विवाद चलता रहता था.
#WATCH ग्वालियर, मध्य प्रदेश: SSP धर्मवीर सिंह ने बताया, "आरोपी को हिरासत में लिया गया है। घायल युवती को इलाज के लिए भेजा गया। आरोपी अरविंद विवाहित है और उसके 2 बच्चे और पत्नी हैं। पीड़ित महिला दतिया की रहने वाली है इनका एक बच्चा भी है... इलाज के दौरान पीड़ित महिला की मृत्यु हो… https://t.co/hahE5Clf9P pic.twitter.com/4ZXwPqWKIK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2025
पुराने विवाद और आपराधिक इतिहास
2024 में नंदिनी ने आरोप लगाया था कि अरविंद ने उसे गाड़ी से कुचलने की कोशिश की थी. इस मामले में आरोपी को जेल भी जाना पड़ा, हालांकि बाद में वह जमानत पर छूट गया. पुलिस का कहना है कि इस लंबे विवाद और मतभेद ने रिश्ते को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया था. फिलहाल हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
IG ग्वालियर जोन अरविंद कुमार सक्सेना ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे. घटना के समय आरोपी और पीड़िता साथ में थे और अचानक आरोपी ने 4-5 गोलियां चला दीं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे के कारणों और संभावित साजिश का खुलासा किया जा सके. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























