MP: फर्जी मंत्री बनकर दो दिन तक पुलिस को करता रहा फोन, ट्रूकॉलर प्रोफाइल से खुला राज, आरोपी गिरफ्तार
MP News: ट्रूकॉलर पर एमपी के मंत्री का नाम और फोटो लगाकर दो दिन तक पुलिस को गुमराह करने वाला जालसाज इटावा में गिरफ्तार हुआ. पुराने आपराधिक मामलों में भी शामिल रहा है.

पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ लिया है, जो खुद को मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बताकर अधिकारियों पर दबाव बना रहा था. आरोपी की पहचान अंकित सिंह परिहार के रूप में हुई है और उसे उत्तर प्रदेश के इटावा से गिरफ्तार किया गया.
दो दिन से कर रहा था फोन, बताता था खुद को ऊर्जा मंत्री
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी पिछले दो दिनों से उनके आधिकारिक नंबर पर फोन कर रहा था. कॉल के दौरान वह खुद को मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बताता था. आरोपी का मकसद सहसों थाने में दर्ज एक मामले की जांच कर रहे अधिकारी को ड्यूटी से हटवाना था.
फर्जी ट्रूकॉलर प्रोफाइल से करता था धोखाधड़ी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने मंत्री के नाम से ट्रूकॉलर पर एक फर्जी प्रोफाइल बनाई थी. इससे कॉल रिसीव करने वाले को स्क्रीन पर मंत्री का नाम दिखाई देता था. लेकिन कॉल ट्रेस करने पर लोकेशन उत्तर प्रदेश में मिली, जिससे शक गहरा गया.
लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने दबोचा
डिजिटल साक्ष्यों और निगरानी की मदद से पुलिस ने आरोपी की लोकेशन कालीवाह मंदिर क्षेत्र में चिन्हित की. इसके बाद दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे वह कॉल करता था. फोन की जांच में आधार कार्ड की प्रतियां और कई अन्य दस्तावेज मिले हैं, जो उसकी साइबर धोखाधड़ी में संलिप्तता की ओर इशारा करते हैं.
पहले भी रहा है आपराधिक रिकॉर्ड
जांच में पता चला कि अंकित का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. साल 2018-19 में ग्वालियर के महाराजपुर थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उसने पुलिस की वर्दी पहनकर सब-इंस्पेक्टर की नेमप्लेट के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली थी. इसके अलावा 2016 में सहसों थाने में शस्त्र कानून के तहत भी मामला दर्ज हुआ था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















