एक्सप्लोरर
Cylinder Blast in Ujjain: उज्जैन के 'सैर सपाटा' में गैस के गुब्बारे बेचने वाले का सिलेंडर फटा, 5 लोग घायल
उज्जैन में सैर-सपाटा में गैस के गुब्बारे भरने वाला सिलेंडर फट गया, जिसमें 5 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से एक को गंभीर चोट आने पर इंदौर रेफर किया गया है. इस धमाके से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

सिलेंडर फटने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करते अधिकारी
Cylinder Blast in Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सैर-सपाटा में गैस के गुब्बारे भरने वाला सिलेंडर फट गया, जिसमें 5 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से एक को गंभीर चोट आने पर इंदौर रेफर किया गया है. इस धमाके से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड सहित आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. दरअसल उज्जैन में नगर निगम द्वारा हर साल ठंड के दिनों में अच्छे स्वास्थ्य का संदेश देने के लिए 'सैर-सपाटा' नाम से सुबह की सैर का आयोजन किया जाता है. इसके तहत सभी वर्ग के लोग सुबह अंकपात मार्ग स्थित इलाके में पहुंचकर अलग-अलग व्यायाम करते हैं.
इसके अलावा सुबह की सैर के फायदे भी बताए जाते हैं. यहां पर छोटे-छोटे बच्चों के पहुंचने की वजह से खिलौने और गुब्बारे वाले भी आ जाते हैं. रविवार सुबह 6:30 बजे यहां पर धमाका हुआ. उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि गैस के गुब्बारे भरने वाले एक व्यक्ति का सिलेंडर फट गया. इस घटना से आसपास खड़े पांच लोगों को चोट आई है. इनमें से एक बच्चे को गंभीर चोट आने पर उसे इंदौर रेफर किया गया है. इस मामले में जीवाजीगंज थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
हादसे के बाद उठ रहे हैं सवाल
घटना के बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. धमाके के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और सैर सपाटा में आए बच्चे भी घर लौट गए. इस घटना के बाद लोग नगर निगम के आयोजन को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि कोरोना काल में सैर-सपाटा चल रहा है. ऐसी स्थिति में सैर-सपाटा का आयोजन करना क्या जरूरी था? घटना को लेकर सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. हालांकि पूरे मामले में पुलिस विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. बताया जाता है कि सैर सपाटा को लेकर यहां पुलिस भी तैनात की जाती है मगर किसी का भी ध्यान इन सिलेंडरों की तरफ नहीं गया.
ये भी पढ़ें-
FIR on Actor Vicky Kaushal: शादी के बाद मुश्किल में पड़े विक्की कौशल, जानें- क्यों इंदौर में शख्स ने किया केस?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























